छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

उदयपुर की घटना को लेकर बीजेपी कांग्रेस फिर आमने सामने - PCC Chief Mohan Markam

उदयपुर में एक टेलर की निर्मम हत्या को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी जहां इसे कांग्रेस शासित राज्यों की देन बता रही है,वहीं कांग्रेस ने इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखने की सलाह बीजेपी को दी (BJP Congress again face to face regarding Udaipur incident) है.

BJP Congress again face to face regarding Udaipur incident
उदयपुर की घटना को लेकर बीजेपी कांग्रेस फिर आमने सामने

By

Published : Jun 29, 2022, 6:07 PM IST

रायपुर :राजस्थान के उदयपुर में हुए घटना को लेकर आज पूरे देश में आक्रोश है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और भाजपा नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उदयपुर की घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए कहा (Dharamlal Kaushik and Raman Singh surrounded the Congress) कि "पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भी निंदा की है. साथ ही बीजेपी को मामले में राजनीति नहीं करने की सलाह पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दी है.

उदयपुर की घटना को लेकर बीजेपी कांग्रेस फिर आमने सामने

क्या है रमन सिंह का बयान :
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने कहा " राजस्थान के उदयपुर में ऐसी घटना हुई है जिससे पूरा देश आज दुखी है. आज उस घटना की प्रतिक्रिया पूरे देश में देखने को मिल रही. एक टेलर अपने दुकान में काम कर रहा था जिस प्रकार से निर्ममता के साथ दो युवक आते हैं और उसकी हत्या कर देते हैं. मुझे लगता है कि टेलर कन्हैया लाल की जो हत्या हुई है उसमें एक मैसेज देने की कोशिश की है कि देश मे सांप्रदायिक ताकतें कितना सिर उठा रही है. राजस्थान सरकार को यह मालूम था कन्हैया लाल ने पुलिस में पहले भी यह सूचना दी थी कि उसे धमकी दी जा रही है. इस घटना की शिकायत के बाद भी ना उस व्यक्ति के सुरक्षा की व्यवस्था की गई ना ही कोई अन्य प्रबंध किया गया. जहां जहां देश में कांग्रेस की सरकार है. वहां सांप्रदायिक ताकतें अपना सिर उठा रही हैं. सरकार इनके ऊपर कोई कार्यवाही मालूम होने के बाद भी नहीं करते."
''कांग्रेस राज्य में सुरक्षित नहीं है हिंदू'' :नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा "राजस्थान के उदयपुर में जो घटना हुई है वह काफी निंदनीय है. उदयपुर की घटना पर राजस्थान के सीएम का जो बयान आया है वह भी संतोषजनक नहीं है. सिर्फ यह कह देना की हत्या करने वाले तो दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है यह काफी नहीं है.राजस्थान सरकार को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए। कांग्रेस राज्य में हिंदू सुरक्षित नहीं है. "

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार : नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर पलटवार करते हुए मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने कहा कि '' उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है वहां भी इस तरह की घटनाएं हो रही है. मध्य प्रदेश में किसकी सरकार है फिर भी वहां ऐसी घटनाएं हो रही है. ऐसी घटना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए.''



स्वास्थ्यमंत्री के पत्र पर दिया बयान : जीएसटी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा वित्त मंत्री को लिखे पत्र पर मोहन मरकाम ने कहा कि ''जब जीएसटी की बैठक हुई थी तब कहा गया था कि उत्पादित राज्य को क्षतिपूर्ति राशि दिया जाएगा . छत्तीसगढ़ को 20000 हजार करोड़ रुपए अभी तक नहीं दिया गया है. सबसे ज्यादा नुकसान छत्तीसगढ़ को हो रहा है. छत्तीसगढ़ की क्षतिपूर्ति राशि बढ़ानी चाहिए. यही हमारी मांग है.'' महाराष्ट्र के फ्लोर टेस्ट पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि ''मुझे लगता है जिस ढंग से लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास बीजेपी कर रही है, हर जगह धनबल का उपयोग कर निर्वाचित सरकार को गिराती है, यह बहुत चिंतनीय है, मुझे लगता है गठबंधन की सरकार ही फ्लोर टेस्ट में जीतेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details