हालांकि यह नामांकन का पहला सेट है. आगे भाजपा पूरी ताकत के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए और नामांकन दाखिल करेगी. नामांकन के बाद सुनील सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विश्व स्तर पर सशक्त राष्ट्र के रूप में पहचान बनी है.
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने भरा नामांकन, कहा- मोदी के नेतृत्व में भारत की बनी पहचान - भारतीय जनता पार्टी
भाजपा से रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी सुनील सोनी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. घर में पूजा पाठ करने के बाद शुभ मुहूर्त देखकर भाजपा के तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में सोनी ने कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.
भाजपा से रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी सुनील सोनी
उन्होंने यह भी कहा कि आम गरीब, मजदूर समेत तमाम वर्ग को ध्यान में रखकर मोदी एक से बढ़कर एक योजनाएं लाएंगे.