रायपुर : बीजेपी के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस सरकार पर नक्सलियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया (BJP accuses Congress of nexus with Naxalites ) है. महेश गागड़ा ने कहा कि सरकार नक्सलियों से मिली हुई है. पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 5 सवाल पूछे. वहीं भाजपा ने नक्सलियों और कांग्रेस की सांठ गांठ पर केंद्र सरकार से अलग से जांच कराने की मांग की है. इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा है. वहीं नक्सलियों के सांठगांठ मामले को लेकर कांग्रेस ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा " भाजपा राज में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद 3 ब्लॉक से निकलकर 14 जिलों तक पहुंचा. झीरम घटना के पीछे कौन लोग शामिल है? "
नक्सली हैं कांग्रेस की बी टीम :पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा " कांग्रेस पदाधिकारी (महामंत्री) तेलंगाना में दो महिला और दो पुरुष नक्सलियों के साथ पकड़ा गया है. यह कोई सामान्य घटना नहीं है कि नक्सल प्रभावित राज्य के अतिसंवेदनशील इलाके का सत्तारूढ़ पार्टी का जिम्मेदार नेता नक्सलियों के साथ दूसरे राज्य में पकड़ा गया है. नक्सली आज कांग्रेस की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है.आपने इससे पहले भी गौर किया है कि नक्सलियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में किसानों को उकसाते हुए पत्र जारी किया था.उसकी भाषा देख लें और कांग्रेस का एजेंडा देख लें. आपको कोई फर्क नहीं लगेगा.ऐसा लगेगा मानो कांग्रेस सरकार से जुड़े लोगों ने पत्र ड्राफ्ट करके नक्सलियों को दिया हो और नक्सलियों ने उसे अपने लेटर पैड पर जारी कर दिया हो.उस पत्र में एक भी शब्द कांग्रेस सरकार के खिलाफ नहीं है.
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा " किसान परिवार से ही आने वाले हमारे जवानों-सुरक्षा बलों को जो नक्सली नृशंसता से हत्या करते हैं, अनेक ग्रामीणों को भी बर्बरता से मार चुके हैं. यहां तक छत्तीसगढ़ के कई नेता भी नक्सलियों द्वारा मारे गए हैं, ऐसे में कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा इलाज हेतु नक्सलियों को तेलंगाना ले जाना एक अति चिंतनीय विषय है. छत्तीसगढ़ के आम लोगों की सुरक्षा के साथ एक बड़ा समझौता किया गया है. इससे पहले भी कांग्रेस और नक्सलियों की सांठगांठ के दर्जनों साक्ष्य सामने आते रहे हैं. झीरम मामले में तो खुद राहुल गांधी ने नक्सलियों को क्लीन चिट दे दी थी."
BJP accuses Congress : कांग्रेस पर नक्सलियों से सांठगांठ के आरोप, कांग्रेस ने पूछा झीरम का जिम्मेदार कौन
BJP accuses Congress छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी तेज हो रही है. ताजा मामले में झीरम घाटी नक्सली हमले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. हाल ही में तेलंगाना पुलिस ने नक्सलियों के साथ एक कांग्रेस नेता को पकड़ा. जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर नक्सलियों से सांठगांठ के आरोप लगाएं.वहीं कांग्रेस ने झीरम हमले को लेकर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है.
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 5 सवाल पूछे हैं
1. कांग्रेस और नक्सलियों के बीच का रिश्ता क्या है?
2. क्या झीरम घाटी हत्याकांड मामले को भी कांग्रेस नक्सलियों से संबंध की वजह से दबा रही है?
3. कितने नक्सलियों को कांग्रेस की सदस्यता दी है?
4. नक्सलियों के साथ पकड़े गए कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं पकड़ा गया?
5. इतने संवेदनशील विषय पर मुख्यमंत्री ने अभी तक किसी प्रकार की जांच की घोषणा क्यों नहीं की?
महेश गागड़ा के आरोपों पर कांग्रेस का जवाब :बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बयान जारी करते हुए कहा कि " भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा किस अधिकार से कांग्रेस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. भाजपा राज में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद 3 ब्लॉक से निकलकर 14 जिलों तक पहुंचा था. भारतीय जनता पार्टी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नक्सलियों से सांठगांठ के कारण झीरम में हमारे 31 से ज्यादा नेताओं की हत्या हुई. भारतीय जनता पार्टी हम पर सवाल खड़ा करने की बजाय जवाब दें "झीरम घटना के पीछे कौन लोग शामिल है?"
भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं से नक्सलियों का सांठगांठ : कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुखला ने कहा " भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं से नक्सलियों का सांठगांठ उजागर हुआ था. भारतीय जनता पार्टी का सांसद प्रतिनिधि , जिला पंचायत सदस्य , प्रदेश पदाधिकारी , कार्य समिति के सदस्य तमाम लोग का नक्सलियों से सांठगांठ उजागर हुआ था. निश्चित रूप से ब्लॉक महामंत्री का पद बहुत छोटा पद होता है. इस लेवल के कार्यकर्ता किसी नक्सलवादियों में सांठगांठ के मामले में गिरफ्तार हुआ होगा तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी". raipur latest news