रायपुर:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राज्य सरकार ने किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 5 हजार 750 करोड़ रुपए की राशि किसानों को खेती किसानी के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें उपज का सही दाम दिलाने के उद्देश्य से दी जा रही है. योजना के लॉन्च के दिन रायपुर शहर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे, जिसे लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरते हुए निशाना साधा है.
एक ओर जहां विपक्ष ने सरकार की इस योजना को विफल बताया है तो वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की तरफ से विज्ञापन पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस योजना के साथ ही कांग्रेस सरकार किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है, जो राशि किसानों के खाते में नवंबर-दिसंबर तक आ जानी चाहिए अब वह 5 किस्तों में कब तक आएगी यह किसानों को भी जानकारी नहीं है.
बीजेपी ने राज्य सरकार पर प्रचार को लेकर साधा निशाना
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि एक ओर सरकार राशि को चार भागों में बांटना और प्रचार-प्रसार में करोड़ों रुपए खर्च करना ये इस बात को सिद्ध करता है कि सरकार का काम प्रचार-प्रसार करना है ना कि किसानों को पैसा देना. एक ओर केंद्र में बैठे इनके नेता केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं कि विज्ञापन में कमी आनी चाहिए प्रचार-प्रसार में कमी आनी चाहिए लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस के केंद्रीय नेता की बात ना मानते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार लाखों-करोड़ों रुपए विज्ञापन के नाम पर खर्च करके इस छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर रही है.