रायपुर : रेलवे यात्रियों की बेहतर सुविधा के मद्देनजर हापा-बिलासपुर-हापा के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू करने जा रहा है. 27 फरवरी से इस ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा. लगातार यात्रियों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. प्रदेश में 12 लोकल ट्रेन भी शुरू की जा चुकी है. जिससे डेली अप-डाउन करने वाले यात्रियों को सुविधा हो रही है.
27 फरवरी से चलेगी बिलासपुर-हापा स्पेशल ट्रेन - Bilaspur Railway Division
बिलासपुर-हापा के बीच रेलवे अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 फरवरी से किया जाएगा.
गाड़ी संख्या 09239 हापा-बिलासपुर हर शनिवार को 27 फरवरी से और गाड़ी संख्या 09240 बिलासपुर-हापा हर सोमवार को 1 मार्च से अगली सूचना तक चलेगी. हापा-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को हापा से रात 9:55 पर रवाना होगी. इसके एक दिन बाद सुबह 3 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09240 बिलासपुर-हापा साप्ताहिक स्पेशल हर सोमवार को बिलासपुर से 10:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:30 बजे हापा पहुंचेगी.
कुल 21 कोच की होगी सुविधा
स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 04 सामान्य, 04 एसी-III, 1 एसी-II, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 21 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. ये गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है. केवल कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन करना होगा.