रायपुर में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत और कई घायल - सड़क हादसा
रायपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 53 आरंग के पास बस और ट्रक आपस में टकरा गए. हादसे में बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 30 लोग घायल हैं, कई घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.
![रायपुर में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत और कई घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2501561-174-13bc6693-7113-4a46-b1f3-5998507494df.jpg)
रायपुर में सड़क हादसा
इसके साथ ही बाकी घायलों को आरंग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है.
वीडियो