छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, भजन कीर्तन गाकर घेरा ईडी दफ्तर - Big performance of Congress in Raipur

कांग्रेस पूरे देशभर में ईडी के दफ्तर का घेराव कर रही (Congress surrounded ED office) है. आपको बता दें ये प्रदर्शन सोनिया और राहुल गांधी को ईडी के नोटिस मिलने के बाद हुआ है.

Big performance of Congress in Raipur
रायपुर में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, भजन कीर्तन गाकर घेरा ईडी दफ्तर

By

Published : Jun 13, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 2:46 PM IST

रायपुर : ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) को नोटिस भेजा है. इसे लेकर कांग्रेस ने घोर आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस इस नोटिस के विरोध में देश भर के ईडी दफ्तर के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) के नेतृत्व किया गया. इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायक नेता सांसद सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रायपुर में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, भजन कीर्तन गाकर घेरा ईडी दफ्तर

कहां किया प्रदर्शन : कांग्रेसियों ने पहले पुजारी पार्क के सामने धरना दिया. इसके बाद केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान इनके हाथों में तख्ती थी जिसमें ईडी के खिलाफ कई नारे लिखे थे. इस प्रदर्शन को लेकर हमारे संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने वहां मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा (Senior MLA Satyanarayan Sharma) से बातचीत की. इस दौरान दोनों ने ही मोदी सरकार के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जब कांग्रेस से नहीं डरी तो बीजेपी सरकार से क्यों डरेंगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली ईडी दफ्तर का घेराव करने गए सीएम भूपेश गिरफ्तार

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: इतना ही नहीं प्रदर्शन के दौरान इन कार्यकर्ताओं ने कई गीत और भजन भी तैयार किए थे. जो ईडी के खिलाफ प्रदर्शन में भजन और गीत को भी गाया गया. बाद में यह सभी कार्यकर्ता एक रैली के रूप में ईडी कार्यालय की ओर कूच (Congress protest against ED) किया. इस दौरान ईडी दफ्तर के सामने भारी पुलिस बल तैनात था. जिन्होंने इन कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की. लेकिन एक कार्यकर्ता ईडी दफ्तर जाने के लिए अड़े रहे. बाद में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमा झपटी हुई. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई कार्यकर्ता बैरिकेड पर खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. काफी देर तक यह प्रदर्शन जारी रहा.

Last Updated : Jun 13, 2022, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details