रायपुर : ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) को नोटिस भेजा है. इसे लेकर कांग्रेस ने घोर आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस इस नोटिस के विरोध में देश भर के ईडी दफ्तर के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) के नेतृत्व किया गया. इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायक नेता सांसद सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कहां किया प्रदर्शन : कांग्रेसियों ने पहले पुजारी पार्क के सामने धरना दिया. इसके बाद केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान इनके हाथों में तख्ती थी जिसमें ईडी के खिलाफ कई नारे लिखे थे. इस प्रदर्शन को लेकर हमारे संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने वहां मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा (Senior MLA Satyanarayan Sharma) से बातचीत की. इस दौरान दोनों ने ही मोदी सरकार के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जब कांग्रेस से नहीं डरी तो बीजेपी सरकार से क्यों डरेंगे.