आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
अफगानिस्तान में स्थिति बिगड़ी, दुनिया के दूसरे देशों ने जताई चिंता
अफगानिस्तान में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. तालिबान ने पूरे देश पर कब्जा कर लिया है. अब लोगों को चिंता सता रही है कि तालिबानी प्रशासन फिर से महिलाओं को घर से बाहर निकलने की आजादी नहीं देगा. उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर काम करने की आजादी नहीं दी जाएगी. तालिबान क्या रूख अपनाएगा, इस पर अब सबकी नजरें टिकी हैं. क्लिक कर जानें पूरी खबर.
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
बिलासपुर में पटरी छोड़ सड़क पर क्यों दौड़ा मालगाड़ी का इंजन
बिलासपुर के तारबाहर रेलवे फाटक के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक लाइट इंजन डेड एंड को तोड़ते हुए 500 मीटर आगे बढ़ गई. घटना तब हुई, जब कुछ लोग पास में ही रेल फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे. इंजन को अपनी तरफ आते देख लोगों में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे खुद को बचाया. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर अभी नहीं है. Click Here
छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी हुई तो परिणाम हो सकते हैं गंभीर, एक्सपर्ट ने जताई चिंता
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग लगातार उठती रही है, लेकिन इससे होने वाले नुकसान को लेकर कोई चर्चा करने को तैयार ही नहीं है. एक ओर जहां विपक्ष का कहना है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी. करीब ढाई साल बाद भी अब तक प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो पाई है. कांग्रेस सरकार अपने वादे से मुकर रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होगी, लेकिन उसके लिए एक प्रक्रिया से गुजरा जाएगा. अचानक से प्रदेश में शराबबंदी नहीं की जा सकती है, क्योंकि अचानक से की गई शराबबंदी के दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं. यह दुष्परिणाम आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक भी हो सकते हैं. Click Here
अफगानिस्तान : काबुल एयरपोर्ट स्थिति बदतर, गोलीबारी में पांच की मौत
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति बहुत खराब है. यहां पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. सभी लोग देश से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन वहां पर फ्लाईट उपलब्ध नहीं हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद दहशत और अधिक फैल गई है. गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कइयों के घायल होने की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने भरोसा दिया है कि वह जल्द ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए 6000 सैनिकों को भेज रहा है. पढ़िए पूरी खबर.
अफगानिस्तान : जान बचाने के लिए विमान के चक्के से लटके लोग
अफगानिस्तान में तालिबानी तांडव पूरे चरम पर है. तालिबान ने देश के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से भाग चुके हैं. आम जनता जान बचाने के संघर्ष में कोई भी खतरा उठाने को तैयार है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि लोग बचने के लिए टायर पर चढ़ गए हैं. क्लिक कर देखें पूरी खबर.
अफगानिस्तान : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साफ कर दिया, हिंदुओं और सिखों दी जाएगी पूरी मदद
अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं और सिखों को निकालने का इंतजाम विदेश मंत्रालय करेगा. पुरी ने यह बयान दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान दिया. पढ़िए विस्तार से यह खबर.
तहसील और जिला बनने से प्रशासन पहुंचेगा जनता के करीब, योजनाओं का होगा बेहतर क्रियान्वयन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बड़े तोहफे का ऐलान किया था. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में 4 नए जिले और 18 तहसील के गठन की घोषणा की है. इन चार नए जिलों के साथ प्रदेश में 28 की जगह अब 32 जिले हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि आखिर नए तहसील और जिलों के निर्माण के क्या नफा नुकसान है click here
बस्तर में 15 करोड़ की लागत से बन रहा खेल परिसर, खिलाड़ियों को होगा फायदा
प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण और अपनी विशेष सांस्कृतिक पहचान के कारण छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है. बस्तर की धरा खेल प्रतिभाओं से भी भरपूर है. बस्तर के युवा, खेल जगत में भी काफी नाम कमा रहे हैं और प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी हिस्सा ले चुके हैं. Click Here