आज की देश की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी नजरें
1- क्या भारत आज जीतेगा पदक, उम्मीद तो स्वर्ण पदक की भी बाकी है ?
टोक्यो ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जेवलिन थ्रो के फाइनल में उतरेंगे. दोनों का कमाल का प्रदर्शन रहा है. जेवलिन थ्रो के फाइनल में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. गोल्फर अदिति के पास गोल्ड मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है. अगर खराब मौसम के कारण शनिवार को चौथा और फाइनल राउंड नहीं होता है तो अदिति को सिल्वर मेडल मिल सकता है. विस्तार से पढ़ें खबर.
रबिंद्र नाथ टैगोर की आज पुण्यतिथि
आज रबिंद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि है. 7 अगस्त 1941 को कोलकाता में आज ही के दिन उनका निधन हो गया था. भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रगान रबिंद्रनाथ टैगोर ने ही लिखा था. इसके साथ ही श्रीलंका के राष्ट्रगान के साथ भी उनका नाम जुड़ा हुआ है. कवि, कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, निबंधकार, नाटककार और चित्रकार रहे रबिंद्रनाथ टैगोर का ऐसा व्यक्तित्व था कि हर कोई उनसे एक जुड़ाव महसूस करता था.
छत्तीसगढ़ और देश की कल की वो बड़ी खबरें जो बनी सुर्खियां-
स्कूलों में कोरोना की दस्तक से छत्तीसगढ़ में हड़कंप, 5 दिनों में 23 से ज्यादा छात्र संक्रमित
छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल, कॉलेज खोल दिए गए हैं. जिसके बाद से प्रदेश की स्कूलों में कोरोना की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 5 दिनों के अंदर कुल 23 से भी ज्यादा विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप की स्थिति है. जिन स्कूलों में कोरोना के छात्र पाए जा रहे हैं उनको सैनिटाइज कर बंद कर दिया जा रहा है. ताजा मामला जशपुर का है यहां के लोदाम इलाके के रतिया प्राथमिक शाला में जांच के बाद एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है.Click here
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 109 नए कोरोना मरीजों की पहचान, पॉजिटिविटी दर में आई गिरावट
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 109 नए कोरोना मरीजों मिले है. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 43 हजार 810 लोगों को कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें कुल 109 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. मौतों की बात करें तो कुल 3 लोगों की मौत कोरोना से शुक्रवार को हुई है. click here
रमन सिंह विधानसभा चुनाव में नहीं होंगे भाजपा का चेहरा !
रमन सिंह विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा नहीं होंगे. इसको लेकर बीजेपी की तरफ से कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं. बीजेपी प्रदेश प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने इस सवाल को टाल दिया. पुरंदेश्वरी ने कहा कि बीजेपी मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ेगी. रमन सिंह को लेकर पुरंदेश्वरी के इस बयान को कांग्रेस ने लपक लिया है. कांग्रेस कह रही है कि रमन सिंह के चेहरे पर अब पार्टी और कार्यकर्ताओं को भरोसा नहीं रहा है. click here
छत्तीसगढ़ का किसान आखिर क्यों ले रहा है कर्ज ?
बघेल सरकार लगातार दावा कर रही है कि छत्तीसगढ़ में किसान खुशहाल हैं. लेकिन प्रदेश में किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ा है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने बघेल सरकार को घेरा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सरकार पर आरोप लगाया है कि किसानों को कर्ज में डुबोकर वह उनकी जमीन हड़पना चाहती है. कांग्रेस ने बीजेपी के इन आरोपों को खारिज किया है. आइए जानते हैं कि इस मुद्दे पर किसान नेता क्या कह रहे हैं. click here
Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, राजनांदगांव के खिलाड़ियों में उत्साह
राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार के संबंध में भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. खेल जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड को अब मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड (Major Dhyan Chand Award) के रूप में जाना जाएगा. इस कवायद का राजनांदगांव के खिलाड़ी समर्थन कर रहे हैं. click here
महिला हॉकी टीम : जज्बे था खूब, पर पदक रह गया दूर
ओलंपिक में इतिहास बनाने से भारतीय महिला हॉकी टीम चूक गई. कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में ब्रिटेन ने भारत को हरा दिया. हालांकि, खेल के दौरान मैच काफी बराबरी का था. इसके बाद टीम के सदस्यों के चेहरे पर मायूसी छा गई. क्लिक कर जानें पूरी खबर.
महिला हॉकी टीम : पीएम ने फोन पर की बात, शेरनियों की आंखों से छलक रहे थे आंसू
महत्वपूर्ण मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम हार गई. हालांकि, उन्होंने खेल के दौरान पूरा जज्बा दिखाया था. पीएम मोदी ने कैप्टन, कोच समेत पूरी टीम से बातचीत की. सबका ढाढस बंधाया. उनकी सफलता पर बधाई भी दी. पढ़ें पूरी खबर.
गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित कोरोना वैक्सीन, फिर भी वैक्सीनेशन से हिचक रही रायपुर की महिलाएं
छत्तीसगढ़ के रायपुर में 60 हजार गर्भवती महिलाएं हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगनी हैं. हालांकि कुछ गर्भवती महिलाएं टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करवा रही हैं, लेकिन इनकी संख्या काफी कम है. गर्भवती महिलाएं अभी भी वैक्सीन लगाने से झिझक रही हैं. click here