छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ और देश की टॉप न्यूज, जिसके बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए - छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव और एक्सप्लेनर के बारे में जानें.

Big news of Chhattisgarh and india
31 जुलाई की बड़ी खबर

By

Published : Jul 31, 2021, 6:56 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 7:53 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

  1. रायपुर : ओपन स्कूल हायर सेकेंडरी मुख्य और अवसर परीक्षा परिणाम आज

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी मुख्य और अवसर परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी करेंगे. परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर उपलब्ध रहेगा.पढ़ें खबर

2- एलएसी पर तनाव के बीच भारत-चीन के बीच 12वें दौर की बातचीत

भारत और चीन के बीच पिछले साल अप्रैल महीने से ही तनाव चला आ रहा है. गलवान घाटी में हिंसा की घटनाएं भी हुईं. लेकिन चीन है कि अपनी फितरत से बाज नहीं आ रहा है. वैसे, दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. इसी क्रम में आज भी दोनों देशों के सैन्य प्रतिनिधियों के बीच बातचीत होगी. इस बैठक पर सबकी नजरें बनी हुईं हैं.

3. आईपीएस प्रशिक्षुओं से आज संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के प्रशिक्षुओं से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. पढ़िए पूरी स्टोरी

कल की वो बड़ी खबरें जो बनी सुर्खियां-

बस्तर फाइटर्स की भर्ती के लिए गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी, 7 जिलों में तैनात होंगे 2800 फाइटर्स

1- बस्तर फाइटर्स जल्द ही बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेता नजर आएगा. इस बटालियन में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए कवायद शुरू हो गई है. ताकि बस्तर की धरती से लाल आतंक का जल्द सफाया हो सके. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

2-छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे हैं, जिसके लिए प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में जरूरी तैयारियां की जा रही है. इसके अलावा स्कूल आने वाले सभी बच्चों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. स्कूल खुलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्राइवेट और निजी स्कूलों की मॉनिटरिंग की जाएगी.पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

कई अहम फैसलों और सियासी उठापटक के बीच संपन्न हुआ विधानसभा का मानसून सत्र

3-छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस दौरान सरकार ने जहां करीब 2500 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित कराया. वहीं चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण विधेयक को पारित कराना जैसी सफलता सरकार के हिस्से रही. शराब बंदी, गोबर खरीदी और धर्मातंरण जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संग्रहण केन्द्रों में धान खराब होने पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

4- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन संग्रहण केंद्रों में धान खराब होने पर विपक्ष ने सरकार को घेरा. शिक्षा के अधिकार कानून के तहत स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लक्ष्य पर भी सवाल पूछा गया. अरपा भैंसाझार प्रोजेक्ट की जमीन अधिग्रहण का मामला भी गूंजा. वहीं पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सेटअप के संबंध में सवाल पूछा.पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

कोरबा में गिदमुड़ी-पतुरियाडांड खदान की भेंट चढ़ेगा 1495 हेक्टेयर हरा भरा वन क्षेत्र

5-छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गिदमुड़ी-पतुरियाडांड कोयला खदान को शुरू करने की प्रकिया चल रही है. जिसका पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के आदिवासी गांवों के लोग और कई पर्यावरणविद विरोध कर रहे हैं. यह खदान हसदेव अरण्य क्षेत्र में शामिल 20 कोयला खदानों में से एक है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

6 महीने की ताक्षी को पिता ने दिया अपना लिवर, ट्रांसप्लांट कर बची बच्ची की जान

6- राजधानी रायपुर में 8-9 घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद 6 महीने की बच्ची ताक्षी का लिवर ट्रांसप्लांट कर उसकी जान बचाई गई. ट्रांसप्लांट के लिए पिता ने बच्ची को अपने लिवर का एक हिस्सा दिया. फिलहाल बच्ची स्वस्थ है. यह ऑपरेशन मध्य भारत का पहला ऐसा ऑपरेशन है, जिसमें इतनी कम उम्र की बच्ची का लिवर ट्रांसप्लांट हुआ है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजों में रायपुर ने मारी बाजी, 100 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

7-रायपुर में छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजों में बाजी मारी है. रायपुर में 100% परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी जल्द जारी हो सकते हैं.पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा पुलिस कस्टडी में स्थाई वारंटी आदिवासी युवक की मौत, जांच के बाद स्पष्ट होगी वजह

8-कोरबा मेंपुलिस कस्टडी में एक स्थाई वारंटी आदिवासी युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना जिले के वनांचल क्षेत्र के थाना करतला की है. जहां 29 जुलाई की रात 11 बजे स्थाई वारंटी 30 वर्षीय आदिवासी युवक हंसाराम राठिया को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था. जिसे शुक्रवार की सुबह न्यायालय में पेश करने की तैयारी थी. इस बीच आरोपी युवक की तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

9-मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होगी. कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

MUST READ :

सुकमा के सहदेव के बाद अब दंतेवाड़ा के एक बच्चे के रैप सॉन्ग का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बच्चे का नाम भोगेंद्र बघेल है और उसने यह गाना करीब 4 साल पहले गाया था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Explainer

1- किन देशों में ओलंपिक मेडल जीतने वाले एथलीट पर होती है पैसों की बारिश ?

टोक्यो ओलंपिक में भारत को अबतक एक सिल्वर मेडल मिला है. लवलीना और पी वी सिंधु भी मेडल की कतार में शामिल हो गईं हैं. मेडल जीतने वाले इन खिलाड़ियों को अच्छी प्राइज मनी मिलेगी. क्या आप जानते हैं कि विश्व के अन्य देशों में मेडल विनर एथीलीट को कितनी रकम मिलती है. क्लिक कर जानें.

2- जातिगत जनगणना क्यों नहीं चाहती सरकार, जबकि कई दल इसकी मांग कर रहे हैं.

धर्म और जाति दो ऐसे विषय हैं, जिन पर राजनीति सबसे अधिक आश्रित है. यही कारण है कि जब भी जनगणना की बात होती है, तो जाति आधारित जनगणना का मुद्दा भी सामने आता है. इसके समर्थन में उतरे राजनीतिक दलों की मांग का उद्देश्य सिर्फ पिछड़ा वर्ग के आंकड़ों को सामने लाना है. हालांकि भारत सरकार पहले ही जाति आधारित जनगणना की मांग को खारिज कर चुकी है. भारत सरकार ऐसा क्यों नहीं चाहती है, और पूरे मामले पर क्यों राजनीति हो रही है, जानने के लिए क्लिक करें.

Exclusive

1- रियो ओलंपिक में मिली नाकामयाबी के समय ही मेडल जीतने का कर लिया था प्रण : मीराबाई चानू

टोक्यो ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू से आज हर कोई परिचित है. उन्होंने देश को ओलंपिक के पहले दिन ही पदक दिला दिया. अपने संघर्ष के दिनों को याद कर चानू काफी भावुक हो जाती हैं. उन्होंने विस्तार से बताया कि यहां तक आने के लिए किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पढ़िए उनका पूरा साक्षात्कार.

Last Updated : Jul 31, 2021, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details