आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
- रायपुर : ओपन स्कूल हायर सेकेंडरी मुख्य और अवसर परीक्षा परिणाम आज
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी मुख्य और अवसर परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी करेंगे. परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर उपलब्ध रहेगा.पढ़ें खबर
2- एलएसी पर तनाव के बीच भारत-चीन के बीच 12वें दौर की बातचीत
भारत और चीन के बीच पिछले साल अप्रैल महीने से ही तनाव चला आ रहा है. गलवान घाटी में हिंसा की घटनाएं भी हुईं. लेकिन चीन है कि अपनी फितरत से बाज नहीं आ रहा है. वैसे, दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. इसी क्रम में आज भी दोनों देशों के सैन्य प्रतिनिधियों के बीच बातचीत होगी. इस बैठक पर सबकी नजरें बनी हुईं हैं.
3. आईपीएस प्रशिक्षुओं से आज संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के प्रशिक्षुओं से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. पढ़िए पूरी स्टोरी
कल की वो बड़ी खबरें जो बनी सुर्खियां-
बस्तर फाइटर्स की भर्ती के लिए गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी, 7 जिलों में तैनात होंगे 2800 फाइटर्स
1- बस्तर फाइटर्स जल्द ही बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेता नजर आएगा. इस बटालियन में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए कवायद शुरू हो गई है. ताकि बस्तर की धरती से लाल आतंक का जल्द सफाया हो सके. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
2-छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे हैं, जिसके लिए प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में जरूरी तैयारियां की जा रही है. इसके अलावा स्कूल आने वाले सभी बच्चों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. स्कूल खुलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्राइवेट और निजी स्कूलों की मॉनिटरिंग की जाएगी.पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
कई अहम फैसलों और सियासी उठापटक के बीच संपन्न हुआ विधानसभा का मानसून सत्र
3-छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस दौरान सरकार ने जहां करीब 2500 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित कराया. वहीं चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण विधेयक को पारित कराना जैसी सफलता सरकार के हिस्से रही. शराब बंदी, गोबर खरीदी और धर्मातंरण जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संग्रहण केन्द्रों में धान खराब होने पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
4- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन संग्रहण केंद्रों में धान खराब होने पर विपक्ष ने सरकार को घेरा. शिक्षा के अधिकार कानून के तहत स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लक्ष्य पर भी सवाल पूछा गया. अरपा भैंसाझार प्रोजेक्ट की जमीन अधिग्रहण का मामला भी गूंजा. वहीं पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सेटअप के संबंध में सवाल पूछा.पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
कोरबा में गिदमुड़ी-पतुरियाडांड खदान की भेंट चढ़ेगा 1495 हेक्टेयर हरा भरा वन क्षेत्र
5-छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गिदमुड़ी-पतुरियाडांड कोयला खदान को शुरू करने की प्रकिया चल रही है. जिसका पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के आदिवासी गांवों के लोग और कई पर्यावरणविद विरोध कर रहे हैं. यह खदान हसदेव अरण्य क्षेत्र में शामिल 20 कोयला खदानों में से एक है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.