छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - big news of raipur

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ईटीवी भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए...

big-news-and-programs-of-8th-june
आज की बड़ी खबर

By

Published : Jun 8, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 7:12 AM IST

सीएम भूपेश बघेल दुर्ग और बालोद को देंगे सौगात

भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग और बालोद जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. दोनों जिलेवासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे. सीएम बघेल मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सौगात देंगे. इस कार्यक्रम में दोनों जिलों के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे.

PM मोदी से आज उद्धव करेंगे मुलाकात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान मराठा, ओबीसी, प्रमोशन में आरक्षण और कोविड वैक्सीनेशन जैसे 12 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

राजस्थान में आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी दुकानें

राजस्थान में अनलॉक-2 की गाइडलाइन जारी होने के बाद आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी. सार्वजनिक उद्यान सुबह 5 से 8 बजे तक खुलेंगे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शुरू होगा.

पुदुचेरी में आज से 14 जून तक लॉकडाउन

पुदुचेरी में आज से 14 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा. कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा.

लॉकडाउन

केरल में 17 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए केरल में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन 17 जून तक बढ़ा दिया गया है.

लॉकडाउन

राजस्थान के 4 जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बरसात के आसार

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को कम होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को राजस्थान के 4 जिलों में ही इसका असर रहेगा. आज बूंदी, झालावाड़, कोटा और बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान है.

बिहार में लॉकडाउन या अनलॉक, आज CM नीतीश करेंगे ऐलान

बिहार में लॉकडाउन या अनलॉक होगा, इस पर आज नीतीश सरकार लेगी फैसला. पाबंदियां हटाने और छूट देने के फैसले को लेकर सीएम नीतीश ऐलान करेंगे.

नीतीश कुमार

हिमाचल दौरे पर संजय दत्त

प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त आज पहली बार शिमला आएंगे. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के कई नेताओं सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ वे बैठक करेंगे.
संजय दत्त

शिवराज कैबिनेट की बैठक

मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट बैठक लेंगे. महीनों बाद कैबिनेट की बैठक फिजिकल होने जा रही है. इससे पहले कोरोना के प्रभाव को देखते हुए वर्चुअली बैठकों का दौर चल रहा था.

हैपी बर्थडे शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का आज जन्मदिन है. शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 को मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था. शिल्पा ने 1993 में सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

शिल्पा
Last Updated : Jun 8, 2021, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details