- रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का होगा आगाज
आज रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका उद्घाटन करेंगे. शुक्रवार को पहला मैच भारत लीजेंड और बांग्लादेश लीजेंड के बीच शाम 7:00 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा
रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज - विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही
विधानसभा की कार्यवाही आज. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अपने विभाग से संबंधित सवालों का जवाब देंगे.
- बेमेतरा के दौरे पर पूर्व सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे. नांदघाट के बेलटुकरी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित बाइक रैली और श्री रामचरितमानस महायज्ञ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
- आज रायपुर लौटेंगे सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव त्रिपुरा से आज रायपुर लौटेंगे.वे सुबह 9 बजे अगरतला से नियमित उड़ान से रवाना होकर दोपहर 12 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. दोपहर 03:05 बजे नई दिल्ली से नियमित विमान से प्रस्थान कर शाम 04:50 बजे रायपुर पहुंचेंगे.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
राजधानी रायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी मांग को लेकर निकालेंगे रैली. पिछले कई महिनों से वेतन और नियमित किए जाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका प्रदर्शन कर रहे हैं.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन धमतरी नगर निगम में आज बजट पेश किया जाएगा. कांग्रेस के सत्ता में आने बाद नगर निगम में पहला बजट पेश होगा. बजट में हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस को घेरने बीजेपी पूरी तैयारी में है.
- पीएम मोदी लेंगे शिखर सम्मेलन में हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ आभासी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 2015 के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पांचवीं बातचीत होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल 2018 में फर्स्ट इंडिया नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के लिए स्टॉकहोम का दौरा किया था.
- लालू प्रसाद यादव की सुनवाई आज
लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले की सुनवाई 5 मार्च को हाई कोर्ट में होगी. लालू प्रसाद की स्वास्थ्य रिपोर्ट फिर से पेश करने का आदेश किया गया है.
- उज्जैन में किसान महापंचायत
मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह उज्जैन के बड़नगर में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. उज्जैन में ट्रैक्टर रैली भी निकली जाएगी जिसमें दिग्विजय शामिल होंगे. इसके साथ ही वह किसानों के बीच बैठकर उनके साथ भोजन भी करेंगे.
- आज पारित हो सकता है MP धर्म स्वातंत्र्य विधेयक
मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र में आज धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पारित हो सकता है. गुरूवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में कांग्रेस ने विधेयक पर चर्चा के लिए डेढ़ घंटे का समय तय करने का सुझाव दिया था. आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा विधेयक को सदन में प्रस्तुत करेंगे.