छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ETV भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए.

big-news-and-programs-of-5-july
5 जुलाई की बड़ी खबर

By

Published : Jul 5, 2021, 6:46 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 7:02 AM IST

  • गोधन न्याय योजना की राशि का वितरण
    गोधन न्याय योजना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को राशि का वितरण करेंगे. सीएम अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • राम वन गमन पथ की समीक्षा
    राम वन गमन पथ की समीक्षा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में आज ओबीसी गणना सहित संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग की बैठक लेंगे. सीएम राम वन गमन पथ की प्रगति के संबंध में समीक्षा करेंगे.

  • सीएम आज जल संसाधन विभाग की लेंगे बैठक
    सीएम की बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल संसाधन विभाग की बैठक लेंगे.

  • कांग्रेस संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज
    बस्तर कांग्रेस

जगदलपुर में आज कांग्रेस की संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रभारी मंत्री कवासी लखमा समेत सभी विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.

  • कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव
    पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर तीन बजे कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

  • महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र
    महाराष्ट्र विधानसभा

महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र सिर्फ दो दिनों का रखा गया है. प्रश्न पूछने के अधिकारों पर भी पाबंदी लगाई गई है.

  • आज RJD को पूरे हुए 25 साल
    लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की स्थापना को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव लंबे समय के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

  • दिल्ली में आज से बगैर दर्शक खुल सकेंगे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम
    स्टेडियम

कोरोना महामारी नियंत्रण में आने के बाद धीरे धीरे लोगों को छूट मिलने का सिलसिला जारी है. अनलॉक के छठवें चरण के तहत दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा निर्देश के तहत आगामी 12 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद ही रखा गया है. हालांकि आज से खेल के मैदान, स्टेडियम खोलने की आजादी दी है, लेकिन इसमें शर्त यही रखी है कि बिना दर्शक ये स्टेडियम संचालित किए जा सकते हैं.

  • आज से पटरी पर दौड़ेगी गोंडवाना, पातालकोट, ताज और अमृतसर एक्सप्रेस
    रेलवे

नई दिल्ली से ग्वालियर चलने वाली ताज एक्सप्रेस 15 माह से रद्द चल रही थी. यह ट्रेन 5 जुलाई से फिर से पटरी पर दौड़ेगी. इसी के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस, पातालकोट और अमृतसर एक्सप्रेस भी आज से चलेंगी.

  • आज चिराग पासवान LJP पर कब्जे की लड़ाई का करेंगे शंखनाद
    चिराग पासवान

आज यानि 5 जुलाई से चिराग पासवान LJP पर कब्जे की लड़ाई का शंखनाद करेंगे. वो अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की जयंती पर इसकी शुरूआत करने जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 5, 2021, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details