छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन
कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज शुक्रवार को 10वां दिन है. कोंडागांव और कांकेर में 11वां दिन, दंतेवाड़ा में 13वां दिन, बीजापुर और बस्तर में 15वां दिन, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 16वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 18वां दिन, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 19वां दिन, रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 21वां दिन, वहीं दुर्ग में लॉकडाउन का 24वां दिन है.
मोदी कैबिनेट की अहम बैठक आज
आज मोदी कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कोरोना को लेकर कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. यह बैठक वर्चुअली होगी. गुरुवार को पीएम मोदी ने कोरोना मैनेजमेंट को लेकर थल सेना प्रमुख के साथ भी बातचीत की थी.
यूपी में आज रात से पूर्ण लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर योगी सरकार ने 30 अप्रैल की रात 8 बजे से 4 मई तक पूरे प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया है. सभी निजी और सरकारी दफ्तर मंगलवार सुबह तक बंद रहेंगे. लोगों को केवल जरूरत की चीजों के लिए बाहर जाने की छूट रहेगी.
MP में 3 मई तक टला 18+ वैक्सीनेशन महाअभियान: नहीं मिले पर्याप्त डोज
मध्यप्रदेश में एक मई से वैक्सीनेशन का महाअभियान नहीं शुरू हो पाएगा. सरकार को कोवैक्सीन और कोविशील्ड के पर्याप्त डोज नहीं मिल पाए हैं. जिसके चलते इसे 3 मई तक टाल दिया गया है. 3 मई तक वैक्सीन मिलने के बाद इसके शुरू होने की उम्मीद है.
आज तेलंगाना में नाइट कर्फ्यू का आखिरी दिन
तेलंगाना सरकार ने हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का एलान किया था, जो आज 30 अप्रैल को खत्म हो जाएगा.