- विधानसभा में बजट पर चर्चा
आज विधानसभा में बजट पर चर्चा की जाएगी. मंगलवार को भी सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच बहस हुई थी. आज भी कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार है.
- संत कवि पवन दीवान स्मृति सम्मान समारोह
राजधानी रायपुर में संत कवि पवन दीवान स्मृति सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम शाम 6 बजे विप्र भवन समता कॉलोनी में आयोजित होगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भूपेश बघेल शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री अमरजीत भगत समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.
- थल सेना भर्ती
दुर्ग में आज से थल सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. यह भर्ती प्रक्रिया 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें प्रदेश के 28 जिलों से करीब 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के आने-जाने ,रहने और कम कीमतों पर भोजन की व्यवस्था की गई है. भारतीय थल सेना भर्ती रैली 3 मार्च से 12 मार्च तक पं. रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में किया जा रहा है.
- नंदकुमार सिंह चौहान को अंतिम विदाई
बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का आज अंतिम संस्कार होगा. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के बड़े नेता अंत्येष्टी में मौजूद रहेंगे.
- महाकाल मंदिर में जश्न
उज्जैन में महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर मंदिर में आज से जश्न शुरू होगा. भक्तों के लिए व्यापक व्यवस्था होगी. यह पर्व इस वर्ष तीन से 12 मार्च तक मनाया जायेगा.
- नागौर में राकेश टिकैत