- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी समीक्षा बैठक आज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी विभाग की बैठक ले रहे हैं. आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक है. कोरोना और टीकाकरण को लेकर इस बैठक में चर्चा की जा सकती है. स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर और अन्य योजनाओं के लिए बजट की मांग कर सकता है.
- विद्युत नियामक आयोग के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में 11.20 बजे विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- भिलाई में फिजियोथेरेपी क्लीनिक का शुभारंभ
सीएम भूपेश बघेल आज 11.30 बजे भिलाई के नेहरू नगर में फिजियोथेरेपी क्लीनिक का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे.
- छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह से ही बादल छाए रहेंगे. 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 252.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.
- बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक आज
उत्तराखंड के भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगी. पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया.
- कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस आज सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
- सीआईएसएफ कैंप में डॉग स्क्वॉड की पासिंग आउट परेड
आज रांची स्थित सीआईएसएफ कैंप में डॉग स्क्वॉड की पासिंग आउट परेड होगी. ट्रेंड डॉग्स अपने करतब और हुनर दिखाएंगे. सीआईएसएफ की ताकत को डॉग स्क्वॉड से और अधिक मजबूती मिलती है.
- केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ दायर परिवाद पर आज सुनवाई
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में की गई थी परिवाद दायर. आज होगी सुनवाई. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेहताशा हो रही वृद्धि के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ परिवाद दायर किया है.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान - छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम मामले में हाई कोर्ट में एलपीए याचिका दायर
छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम को रद्द किए जाने संबंधी आदेश को चुनौती देने के लिए आज एलपीए याचिका झारखंड हाईकोर्ट में दायर की जा सकती है. छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
- लखबीर सिंह लक्खा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई
पिछले हफ्ते तीस हजारी कोर्ट ने गैंगस्टर से एक्टिविस्ट बने लक्खा को गिरफ्तारी से 3 जुलाई तक अंतरिम राहत दे दी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीनियर अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने कहा कि लक्खा की लाल किले पर भड़की हिंसा में कोई भूमिका नहीं थी.