छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - रायपुर की बड़ी खबर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-programs-of-2nd-march
आज की खास खबर

By

Published : Mar 2, 2021, 7:05 AM IST

  • भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों का आज होगा आरक्षण

आज कलेक्ट्रेट में भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों का आरक्षण होगा. इसके लिए प्रशासन ने डिप्टी कलेक्टर अरुण वर्मा को सहायक विहित अधिकारी नियुक्त किया है. सुबह 11 बजे से आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.

नगर निगम भिलाई
  • कोरबा में मेडिकल कॉलेज भवन का भूमिपूजन

कोरबा में 230 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज भवन का आज भूमिपूजन होगा. सीएम भूपेश बघेल वर्चुअली इसमें शामिल होंगे.

सीएम भूपेश बघेल
  • सुभाष स्टेडियम रायपुर में लगेगा शिविर

तुंहर द्वार तुंहर सरकार का आज समापन किया जाएगा. महापौर एजाज ढेबर के वार्ड सुभाष स्टेडियम में शिविर का आयोजन किया जाएगा.

महापौर एजाज ढेबर
  • राजिम मेले का आज तीसरा दिन

राजिम माघी पुन्नी मेले का आज तीसरा दिन है. इस मौके पर यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

राजिम मेला
  • पीएम मोदी मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'मैरीटाइम इंडिया समिट 2021' का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. इस सम्मेलन का आयोजन बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.

पीएम मोदी
  • जेपी नड्डा का जयपुर दौरा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 मार्च को जयपुर में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. जयपुर पहुंचने पर नड्डा का भव्य स्वागत किया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक नड्डा का करीब 20 से अधिक स्थानों पर स्वागत होगा.

जेपी नड्डा
  • योगी का पश्चिम बंगाल दौरा आज

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए आज राज्य का दौरा करेंगे. इस बार के बंगाल चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी
  • गुजरात निकाय चुनाव की मतगणना आज

गुजरात की 81 नगरपालिका, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को हुए चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. एक जगह बूथ पर कब्जा करने और कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी की घटनाओं को छोड़कर कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा. आज मतों की गिनती की जाएगी.

गुजरात चुनाव
  • प्रियंका गांधी वाड्रा की असम में रैली आज

कांग्रेस असम में चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुट गई है. इसे लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. प्रियंका वाड्रा 2 मार्च को असम के तेजपुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगी.

प्रियंका गांधी
  • बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का जन्मदिन आज

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में उनकी गिनती एक्शन हीरो के रूप में की जाती है. दिलकश डांस मूव्स हों या जबरदस्त एक्शन, हर अवतार में टाइगर ने फैंस की तारीफें बटोरी हैं.

टाइगर श्रॉफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details