छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन
कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का सोमवार को छठवां दिन है. वहीं कोंडागांव और कांकेर में सातवां दिन, दंतेवाड़ा में 9वां दिन, बीजापुर और बस्तर में 11वां दिन, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 12वां दिन है. इसके अलावा सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 14वां दिन, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 15वां दिन, रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 17 वां दिन और दुर्ग में लॉकडाउन का 20वां दिन है.
रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने वाली याचिका पर आज सुनवाई
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है. इस याचिका में रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर स्मारक घोषित करने के लिए केंद्र को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया है.
पश्चिम बंगाल में आज 7वें चरण का मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए आज मतदान होगा. इस चरण में 34 सीटों पर 284 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच 86 लाख से अधिक मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे.
तीसरे चरण में 20 जिलों में मतदान
उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान होना है. 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. बता दें तीसरे चरण में 20 जिलों में मतदान होना है.
डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे निजी बस ऑपरेटर्स
शिमला शहर में अब प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने तीन मई से बसें बंद करने का सरकार को अल्टीमेटम दिया है. टैक्स माफ करने की मांग को लेकर पिछले काफी समय से ऑपरेटर्स सरकार से गुहार लगा रहे हैं. निजी बस ऑपरेटर्स संघ आज डीसी शिमला के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम देगा.