छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

25 जुलाई: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - big news of july 25

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ETV भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए.

big-news-and-programs-of-25-july
25 जुलाई की बड़ी खबर

By

Published : Jul 25, 2021, 6:55 AM IST

आज जारी होगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

12वीं बोर्ड का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSC 12th Result 2021) के 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज यानि 25 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रिजल्ट जारी करेंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.

कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक आज

कांग्रेस की बैठक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया लेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक होगी.

सावन का महीना आज से शुरू

आज से सावन

25 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. शिव भक्तों के लिए ये महीना शुभ फल देने वाला होता है. इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ रहे हैं.

आज से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के 4 दिनों के दौरे पर जा रहे हैं. राष्‍ट्रपति मंगलवार को श्रीनगर में कश्‍मीर विश्‍वविद्यालय के 19वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.

MPPSC की परीक्षा आज

MPPSC

MPPSC Prelims Exam 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक सेवा परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होने वाली है. जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है. प्रदेशभर में 947 सामान्य और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 64 केन्द्र बनाए गए हैं.

आज इस्तीफा दे सकते हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री

कर्नाटक के मुख्यमंत्री

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हाल ही में उन्होंने एलान किया था कि 25 जुलाई को अपनी सरकार के दो साल पूरा होने पर वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश का पालन करेंगे.

CM योगी का सिद्धार्थनगर दौरा आज

योगी

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जुलाई को सिद्धार्थनगर जाएंगे. जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सिद्धार्थनगर के नव निर्मित मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की तैयारियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे.

राजस्थान कांग्रेस की बैठक

राजस्थान कांग्रेस की बैठक

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 10:30 बजे सभी मंत्री, विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक के जरिए संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान की राजनीति को लेकर मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

Tokyo Olympics के तीसरे दिन 7 खेलों में उतरेगा भारत

Tokyo Olympics में आज के खेल

पीवी सिंधु आज अपने टोक्यो ओलंपिक अभियान की शुरुआत इस्राइल की केसिया पोलिकारपोवा के खिलाफ करेंगी. मैरी कॉम सुबह अपने अभियान की शुरुआत डोमिनिकन गणराज्य की मिगुएलिना हर्नान्डेज गार्सिया के खिलाफ करेंगी. भारत आज शूटिंग, निशानेबाजी और हॉकी में उतरेगा.

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा स्टारर 'शेरशाह' का ट्रेलर आज होगा रिलीज़

शेरशाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह का नया पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रहे हैं. पोस्टर में लिखा है कि उनका कोडनेम शेरशाह. फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details