कबीरधाम में आज टोटल लॉकडाउन का चौथा दिन
कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. वहीं कोंडागांव और कांकेर में पांचवां दिन, दंतेवाड़ा में सातवां दिन, बीजापुर और बस्तर में नौवां दिन, वहीं बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 10वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 12वां दिन है. आज कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 13वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 15वां दिन है. वहीं दुर्ग में लॉकडाउन का 18वां दिन है. दुर्ग में सबसे पहले 6 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था. प्रदेश के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन है.
बीजेपी का धरना-प्रदर्शन
कोरोना काल और लॉकडाउन में प्रदेश सरकार की लापरवाही के खिलाफ छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता आज अपने निवास पर धरना देंगे.
पीएम पंचायतीराज संस्थाओं को करेंगे पुरस्कृत
आज राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस है. इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायतीराज संस्थाओं को पुरस्कृत करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री के ऑनलाइन आगमन पर होगा.
आज यूपी को मिलेगा देश में प्रथम पुरस्कार
पंचायतों द्वारा डिजिटल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित ई-पुरस्कार में उत्तर प्रदेश को देशभर में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार आज राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से देंगे.
ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर हो सकती है सुनवाई
दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकती है.