तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार, बिलासपुर और राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम बघेल गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन मेले में शामिल होंगे. वे राजनांदगांव और बिलासपुर जिले में भी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आज
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का चुनाव आज है. गुजराती शाला भवन सेक्टर- 4 देवेंद्र नगर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है.
PM मोदी आज बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और असम के चबुआ में रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी अपने भाषणों के दौरान बीजेपी के विकास के एजेंडे पर विस्तार से बताएंगे.
राहुल गांधी आज असम में दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय असम दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज जोरहाट जिले के मारियानी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे सोनितपुर के गोहपुर में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
आरएसएस प्रतिनिधि सभा में आज चुना जाएगा नया सरकार्यवाह
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है. निर्णय प्रतिनिधि सभा में ही लिए जाते हैं. आज सभा के दूसरे सत्र में सरकार्यवाह के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. हर तीन साल में सरकार्यवाह का चुनाव होता है.