छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2021: आज जारी होगा 10वीं कक्षा का परिणाम
छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का आज रिजल्ट जारी होगा. सुबह 11 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा परिणाम जारी करेंगे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबासाइट www.Cgbse.nic.in पर देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन
कबीरधाम जिले में आज लॉकडाउन का 29वां दिन है. कोंडागांव और कांकेर में 30वां दिन, दंतेवाड़ा में 31वां दिन, बीजापुर और बस्तर में 34वां दिन, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 35वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में आज लॉकडाउन का 37वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 41वां दिन और दुर्ग में लॉकडाउन का 44वां दिन है.
पीएम मोदी आज गुजरात और दीव के दौरे पर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम वहां तौकते तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे. नुकसान के आकलन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज हवाई सर्वेक्षण करेंगे. साथ ही वह गुजरात के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना
तौकते तूफान का असर दिल्ली पर भी नजर आ रहा है. आज NCR के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.
एमपी में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.