छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - Big news of Raipur

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ईटीवी भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए...

big-news-and-programs-of-19th-may
आज की बड़ी खबर

By

Published : May 19, 2021, 7:03 AM IST

Updated : May 19, 2021, 7:20 AM IST

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2021: आज जारी होगा 10वीं कक्षा का परिणाम

छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का आज रिजल्ट जारी होगा. सुबह 11 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा परिणाम जारी करेंगे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबासाइट www.Cgbse.nic.in पर देख सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन

कबीरधाम जिले में आज लॉकडाउन का 29वां दिन है. कोंडागांव और कांकेर में 30वां दिन, दंतेवाड़ा में 31वां दिन, बीजापुर और बस्तर में 34वां दिन, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 35वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में आज लॉकडाउन का 37वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 41वां दिन और दुर्ग में लॉकडाउन का 44वां दिन है.

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन

पीएम मोदी आज गुजरात और दीव के दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम वहां तौकते तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे. नुकसान के आकलन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज हवाई सर्वेक्षण करेंगे. साथ ही वह गुजरात के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना

तौकते तूफान का असर दिल्ली पर भी नजर आ रहा है. आज NCR के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.

दिल्ली में बारिश

एमपी में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

मध्यप्रदेश में अलर्ट

TMC के चारों नेताओं की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

नारदा केस में गिरफ्तार TMC के चारों नेताओं की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. TMC नेता फरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा और पूर्व पार्टी नेता शोभन चटर्जी को नारदा मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. कोलकाता हाईकोर्ट में आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.

ममता बनर्जी

सुनंदा पुष्कर मामले में आज हो सकती है सुनवाई

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले पर आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. 12 अप्रैल को स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने का आदेश दिया था.

सुनंदा पुष्कर की मौत

भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी फादर स्टेन स्वामी की जमानत याचिका पर सुनवाई

भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में फादर स्टेन स्वामी की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. 12 मई को इस मामले के अन्य आरोपी गौतम नवलखा की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी.

फादर स्टेन स्वामी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडहॉक टीचर्स की आज भूख हड़ताल

डीयू के विवेकानंद कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा 12 एडहॉक शिक्षकों का अनुबंध खत्म करने का फैसला लिया गया है. इसके खिलाफ टीचर्स आज भूख हड़ताल करेंगे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी

सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना की होगी शुरुआत

रूस और चीन आज अपनी सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसके तहत रूस दो चीनी शहरों में चार परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण करेगा.

परमाणु ऊर्जा परियोजना
Last Updated : May 19, 2021, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details