छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - 19 december top news

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-programs-of-19 december
आज की बड़ी खबर

By

Published : Dec 19, 2020, 7:10 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 8:01 AM IST

  • किसान समन्वय समिति की बैठक

राजधानी रायपुर में आज राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति की बैठक होगी. रायपुर में 2 दिवसीय बैठक होने वाली है. 19 और 20 दिसंबर को राजधानी के गास मेमोरियल सेंटर में बैठक रखी गई है. पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के किसान नेता बैठक में शामिल होंगे. केंद्र के कृषि कानून को लेकर अहम चर्चा होने वाली है. बैठक में महत्वपूर्ण रणनीति बनने की संभावना है.

  • सीएम आज नव बिहान कार्यक्रम होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 दिसंबर को रायपुर के VIP रोड स्थित बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ के नवा बिहान‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे दोपहर 1.10 बजे छत्तीसगढ़ के नवा बिहान कार्यक्रम में शामिल होंगे.

भूपेश बघेल
  • बेमेतरा में कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम

आज मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट (भिंभौरी) में अनावरण और कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. ग्राम सिलघट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नाथूराम टिकरिहा, सुकलाल टिकरिहा और समाजसेवी गोकुल प्रसाद टिकरिहा की प्रतिमा का अनावरण समारोह आज आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल उपस्थिति देकर तीनों मूर्तियों का अनावरण करेंगे.

भूपेश बघेल
  • केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज बस्तर दौरे पर

केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दो दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं. शनिवार को दौरे के दूसरे दिन वे NMDC प्लांट के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

फग्गन सिंह कुलस्ते
  • सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं की बुलाई बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ असंतुष्ट नेताओं को भी बुलाया गया है, जिन्होंने पत्र लिखकर पार्टी में सुधार की मांग की थी. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 99.9% कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का विश्वास है कि राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व करने और मोदी सरकार का सामना करने के लिए सही व्यक्ति हैं.

सोनिया गांधी
  • कमलनाथ सोनिया गांधी के बुलाए बैठक में ले सकते हैं भाग

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली में सोनिया गांधी द्वारा बुलाए गए शीर्ष नेताओं की बैठक में भाग ले सकते हैं. एमपी कांग्रेस में एक बड़ा बदलाव आने वाले दिनों में हो सकता है. कमलनाथ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं और माना जाता है कि कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के पद में से किसी एक को छोड़ सकते हैं.

कमलनाथ
  • अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की आधिकारिक सूचना जारी की है. सूचना के मुताबिक, शाह अपनी यात्रा के दौरान दो मंदिरों में पूजा करेंगे. वे किसान और लोक गायक के घर लंच के साथ-साथ रोड शो और जनसभा भी करेंगे.

अमित शाह
  • स्कूल खोलने के विरोध में अभिभावक संगठन

मप्र में स्कूल खोलने के आदेश के बाद अब अभिभावक संगठन मप्र हाईकोर्ट की इंदौर पीठ का रुख कर सकते हैं. अभिभावकों ने कहा कि सरकार ने स्कूल प्रबंधन के दबाव में फैसला लिया.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. भारत ने पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रन पर आउट करके 62 रन की बढ़त ले ली है.

टेस्ट मैच
  • माही गिल मना रहीं अपना 45वां जन्मदिन

आज एक्ट्रेस माही गिल का जन्मदिन है. इस मौके पर फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. फिल्म 'देव डी' से शुरू हुआ उनका बॉलीवुड सफर शानदार रहा है. हालांकि माही को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन इस बार वह अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. माही का असली नाम रिम्पी कौर गिल है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों से की थी. हाल ही में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म दुर्गामति में काम किया है.

माही गिल
Last Updated : Dec 19, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details