छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ईटीवी भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए...

big-news-and-programs-of-18th-may
आज की बड़ी खबर

By

Published : May 18, 2021, 7:07 AM IST

भूपेश कैबिनेट की बैठक आज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कैबिनेट की बैठक लेंगे. कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के नए ड्राफ्ट को मंजूरी मिलेगी. साथ ही कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी. वैक्सीनेशन को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी.

भूपेश कैबिनेट की बैठक

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन जारी

कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का आज 28वां दिन है. कोंडागांव और कांकेर में 29वां दिन, दंतेवाड़ा में 30वां दिन, बीजापुर और बस्तर में 33वां दिन, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 34वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, कोरबा, धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में आज लॉकडाउन का 36वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 40वां दिन और दुर्ग में लॉकडाउन का आज 43वां दिन है.

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन

कोरोना प्रभावित 10 राज्यों के 46 जिलों के DM से बात करेंगे PM मोदी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना प्रभावित 10 राज्यों के DM से बात करेंगे. पीएम 46 जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से कोरोना के हालातों के विषय में चर्चा करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी

तौकते तूफान का गुजरात में दिखेगा प्रभाव

चक्रवात तौकते ने सोमवार को महाराष्ट्र में जमकर तबाही मचाई है. तूफान तौकते गुजरात के समुद्री तट से टकरा गया है. जिसके कारण राज्य के तमाम जिलों में बारिश हो रही है. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के चार तटीय जिलों में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तूफान को देखते हुए तीनों सेनाओं को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया है. तूफान को देखते हुए पहले ही प्रभावित राज्यों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं.

तौकते तूफान

TMC के नेताओं को जेल भेजने का विरोध

नारदा मामले को लेकर टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी पर बंगाल में रात भर हंगामा मचा रहा. इसके विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह घंटे तक सीबीआई कार्यालय में धरने पर बैठी रहीं. आज भी इस मामले में विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

ममता बनर्जी

टूलकिट केस में दिशा रवि की FIR लीक मामले में सुनवाई

टूलकिट मामले में दिशा रवि के खिलाफ FIR लीक करने के खिलाफ याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. दिल्ली हाईकोर्ट ने टूलकिट मामले की आरोपी दिशा रवि के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी को लीक करने के मामले में जवाब देने के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को अंतिम मौका दिया था.

दिशा रवि

गुजरात में तीन दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन

गुजरात में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन था. गुजरात सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है. आज से तीन दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

गुजरात में लॉकडाउन

उत्तराखंड में आज से कोविड कर्फ्यू का दूसरा चरण

उत्तराखंड में आज से कोविड कर्फ्यू का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ा दी गई है.

उत्तराखंड में लॉकडाउन

MP में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन

एमपी के 19 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी आज काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. स्वास्थ्यकर्मियों ने 24 मई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल

आज खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. आज बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. सोमवार को केदारनाथ के कपाट खोले गए थे. इससे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खोले गए थे.

बदरीनाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details