छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

18 जुलाई: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ETV भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए.

big-news-and-programs-of-18-july
आज की बड़ी खबर

By

Published : Jul 18, 2021, 7:15 AM IST

संसद के मानसून सत्र से पहले आज होगी सर्वदलीय बैठक

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. इससे एक दिन पहले सरकार ने आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में सरकार विपक्षी दलों से मानसून सत्र को सुचारूपूर्ण ढंग से चलाने पर सहयोग मांगेगी. 13 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में महंगाई, कोरोना वैक्सीन और किसान आंदोलन पर हंगामा होने की आशंका है.

मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज

सोनिया गांधी आज कांग्रेस के लोकसभा सांसदों को करेंगी संबोधित

संसद के मानसून सत्र से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुट गया है. कांग्रेस ने रविवार को अपने लोकसभा सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी, जिसे कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी.

सोनिया गांधी

JCCJ की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

JCCJ आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. मानसून सत्र शुरू होने से पहले पार्टी में फूट के बीच ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है.

JCCJ की पीसी आज

आज किसान नेताओं से मिलेगी दिल्ली पुलिस

कृषि कानून के विरोध को लेकर किसानों के प्रस्तावित संसद भवन के पास विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी रविवार को किसान नेताओं से मिलेंगे. ये बात सामने आ रही है कि किसानों से प्रदर्शन को किसी और जगह पर शिफ्ट करने की बात हो सकती है.

नवजोत सिंह सिद्धू को आज मिल सकती है पंजाब कांग्रेस की कप्तानी

पंजाब कांग्रेस में कई दिनों से चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सियासी घमासान पर अहम फैसला लिया जा सकता है.

नवजोत सिंह सिद्धू

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

मेकेडाटू बांध निर्माण योजना को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच उत्पन्न मतभदों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज दिल्ली का दौरा करेंगे. इस दौरान वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

दिल्ली दौरे पर रहेंगे स्टालिन

नेपाल सरकार ने 18 जुलाई को प्रतिनिधि सभा का सत्र शुरू करने की सिफारिश की

नेपाल की नयी सरकार ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को 18 जुलाई को प्रतिनिधि सभा का नया सत्र शुरू करने की सिफारिश की. यह जानकारी एक कैबिनेट मंत्री ने दी.

अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस आज

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्मदिन के अवसर पर हर साल 18 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया जाता है. मंडेला ने 27 साल जेल में रहकर रंगभेद की नीतियों के खिलाफ लंबी लडाई लड़ी. उनके जन्मदिन पर पूरी दुनिया में रंगभेद को मिटाने के प्रतीक के तौर पर ये दिन मनाया जाता है.

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से होगी. इसके बाद 20 और 23 जुलाई को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. तीनों ही मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से कोलंबो में खेले जाएंगे.

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details