छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - Big news of Raipur

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ईटीवी भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए...

big-news-and-programs-of-17th-may
आज की बड़ी खबर

By

Published : May 17, 2021, 7:03 AM IST

गुजरात की ओर बढ़ा तौकते तूफान

केरला, कर्नाटक और गोवा में रविवार को तबाही मचाने के बाद तूफान तौकते अब गुजरात की ओर बढ़ रहा है. तूफान की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में पहले से ही अलर्ट जारी किया गया है. तौकते के प्रभाव से तेज हवाएं चल रही हैं.

तौकते तूफान

आज लॉन्च होगी डीआरडीओ की कोविड19 रोधी दवा

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित की गई कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की पहली खेप सोमवार को लॉन्च की जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन इस दवा को लॉन्च करेंगे. अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.

डीआरडीओ

सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर आज हो सकता है निर्णय

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर आज निर्णय लिया जा सकता है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने सभी राज्यों के शिक्षा सचिव की बैठक बुलाई है. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.

सीबीएसई

आज से खुले केदारनाथ धाम के कपाट

कोरोना महामारी की वजह से चारधाम यात्रा स्थगित है. वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट आज और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे. इससे पहले यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई और गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को खोले गए हैं.

केदारनाथ धाम

पुरी जगन्नाथ मंदिर 15 जून तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर 15 जून तक बंद रहेगा. चार धाम की यात्रा के दौरान पुरी में भी भगवान के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचते हैं.

पुरी जगन्नाथ मंदिर

आज से शुरू होगी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली बिक्री आज से शुरू होकर 5 दिन तक खुली रहेगी. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया था कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मई से लेकर सितंबर के बीच छह किस्तों में जारी किए जाएंगे.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details