गुजरात की ओर बढ़ा तौकते तूफान
केरला, कर्नाटक और गोवा में रविवार को तबाही मचाने के बाद तूफान तौकते अब गुजरात की ओर बढ़ रहा है. तूफान की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में पहले से ही अलर्ट जारी किया गया है. तौकते के प्रभाव से तेज हवाएं चल रही हैं.
आज लॉन्च होगी डीआरडीओ की कोविड19 रोधी दवा
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित की गई कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की पहली खेप सोमवार को लॉन्च की जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन इस दवा को लॉन्च करेंगे. अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.
सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर आज हो सकता है निर्णय
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर आज निर्णय लिया जा सकता है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने सभी राज्यों के शिक्षा सचिव की बैठक बुलाई है. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.