भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. ओडिशा का जगन्नाथ पुरी धाम भारत में ही नहीं, बल्कि विश्वभर में प्रसिद्ध है. खासतौर से इस धाम में हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने और उनकी इस लोकप्रिय रथयात्रा का हिस्सा बनने आते हैं. माना जाता है कि यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ का विशाल रथ खींचना, उनके भक्तों को सौभाग्य देता है. लेकिन कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के कारण, इस बार ये यात्रा सूक्ष्म रूप से निकाली जाएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भगवान जगन्नाथ रथयात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 जुलाई को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11.30 बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बस्तर में गोंचा रथ यात्रा का शुभारंभ
बस्तर में गोंचा रथ यात्रा का शुभारंभ आज किया जाएगा. इस बार गोंचा महापर्व समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) को भी इस पर्व में शामिल होने के लिए न्योता दिया है. बस्तर में 614 सालों से गोंचा महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस महापर्व में हर साल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बस्तर संभाग के अलावा दूसरे राज्यों से भी पहुंचते हैं.
योजना आयोग की बैठक आज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना आयोग की बैठक में शामिल होंगे. बैठक 12 बजे आयोजित की जाएगी.