सीएम की सांसद और विधायकों के साथ होगी बैठक
रायपुर में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सांसद और विधायकों के साथ कोविड-19 को लेकर संवाद करेंगे. भूपेश बघेल सोमवार को CWC की बैठक में शामिल हुए थे. वे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन
कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का आज 21वां दिन है. कोंडागांव और कांकेर में 22वां दिन, दंतेवाड़ा में 23वां, बीजापुर और बस्तर में 26वां, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 27वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, कोरबा, धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 29वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 33वां दिन है. दुर्ग में लॉकडाउन का 35वां दिन है.
सेंट्रल विस्टा पर दिल्ली HC में सुनवाई
सेंट्रल विस्टा में निर्माण कार्य पर रोक की मांग पर दायर जनहित याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. इस परियोजना के तहत एक नए संसद भवन, एक नए आवासीय परिसर के निर्माण की परिकल्पना की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के आवास के साथ-साथ कई नए कार्यालय भवन और मंत्रालय के कार्यालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय का निर्माण किया जाना है.
राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा
राजनाथ सिंह आज लखनऊ दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री लखनऊ के कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे.