- आज से शुरू होगी धान खरीदी
छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश के 2 हजार 305 केंद्रों में धान खरीदी की जाएगी. इस साल बारदाने की कमी सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित हुई है. हालांकि नए धान खरीदी केंद्रों से किसानों को सहूलियत भी होगी. इस बार 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. प्राथमिक सोसायटियों का विस्तार किया गया है. नए खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में करीब 260 नए धान उपार्जन केंद्र खोले गए हैं. सीमावर्ती जिलों की सीमा से लगे 33 खरीदी केंद्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
- केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को आज वार्ता के लिए बुलाया
केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में पिछले पांच दिनों से किसान दिल्ली-हरियाणा सीमा पर डटे हुए हैं. किसानों के आक्रोश को देखते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं को आज वार्ता के लिए बुलाया है. इस पर किसानों की ओर से अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
- नए कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन आज भी जारी
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं. आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज होगा. आंदोलन का आज छठा दिन है. किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं.
- एलपीजी सिलेंडर के कीमतों में बदलाव
आज से देशभर में रसोई गैस के दामों में बदलाव होगा. काफी समय से इन दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हर महीने की पहली तारीख को सरकार LPG सिलेंडरों के दामों की समीक्षा करती है.
- पीएनबी से पैसे निकालने के नियम में बदलाव
आज से पीएनबी के ग्राहकों के लिए एटीएम से कैश निकालने के नियम बदल गए हैं. रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक 10,000 रुपये से अधिक निकासी करने के लिए ग्राहकों को ओटीपी की आवश्यकता पड़ेगी.
- उत्पल कुमार सिंह होंगे लोकसभा सचिवालय के महासचिव