मुख्यमंत्री का ताबड़तोड़ कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम बघेल आज सुबह 11.30 बजे रायपुर से नगर पालिक निगम बीरगांव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां बुधवारी बाजार में दोपहर 12 बजे आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे.
'वॉक फॉर कॉस रेस' का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज walk for cause कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और समस्याओं का निराकरण करना है. कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. जिससे महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए पुलिस की तरफ से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जा सके.
"हमर ग्रामसभा'’ की 32वीं कड़ी का प्रसारण आज
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज अंबिकापुर से रायपुर पहुंचेगे. यहां वे 'हमर ग्रामसभा'’ की 32वीं कड़ी के प्रसारण में श्रोताओं के सवालों के देंगे जवाब.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दमोह दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आए हुए हैं. राष्ट्रपति आज दमोह जाएंगे. यहां वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
कोलकाता में पीएम मोदी की रैली
पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड परेड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. माना जा राह है कि पीएम मोदी की इस रैली के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद रहेंगे.