दुर्ग: फार्म हाउस में शराब का जखीरा बरामद
पुलिस ने फार्म हाउस से 150 पेटी शराब किया जब्त
शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
जब्त शराब की कीमत 14 लाख 40 हजार
22:37 August 05
दुर्ग: फार्म हाउस से शराब का जखीरा बरामद
दुर्ग: फार्म हाउस में शराब का जखीरा बरामद
पुलिस ने फार्म हाउस से 150 पेटी शराब किया जब्त
शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
जब्त शराब की कीमत 14 लाख 40 हजार
21:26 August 05
रायपुर पहुंची भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी
रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी राजधानी पहुंची
एयरपोर्ट से सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंची
शुक्रवार को चलेगा बैठकों का दौर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगी शामिल
भाजपा आलानेताओं से भी हो सकती है अहम चर्चा
17:04 August 05
मौसम का बदला मिजाज, राजधानी में हो रही झमाझम बारिश
रायपुर: मौसम का बदला मिजाज
आधा घंटे से हो रही झमाझम बारिश
पिछले 5 दिनों से नहीं हुई थी राजधानी में बारिश
उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद
14:57 August 05
रायपुर: बिजली दरों के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में बीजेपी का जंगी प्रदर्शन शुरू
बीजेपी डगनिया बिजली पॉवर कंपनी ऑफिस का घेराव
अनुपम गार्डन के पास जुटे है बीजेपी नेता
विद्युत नियामक आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बीजेपी को पुलिस ने बेरिकेड लगाकर रोका
दो पूर्व मंत्री समेत बीजेपी नेता धरने पर बैठे
बढ़े बिजली दरो को वापस लेने की मांग
पुलिस और बीजेपी नेताओं की बीच झूमाझटकी
12:44 August 05
रायपुर में किसानों का प्रदर्शन
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के बंगले के बाहर किसान जुट गए हैं. सभी किसान अभनपुर से आधी रात पैदल चलकर रायपुर पहुंचे हैं. अभनपुर के सोनेसिल्ली गांव के किसानों ने गांव के सरपंच -उपसरपंच पर जमीन से बेदखल करने का आरोप लगाया है. किसानों ने बताया कि उन्हें पंचायत की तरफ से 51 साल पहले खेती के लिए जमीन मिली थी. 23 किसान परिवार छोटे बच्चों और बर्तन सहित रायपुर पहुंचे हैं.
09:52 August 05
कटघोरा में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत
कटघोरा वनमंडल अंतर्गत गांव केंदई में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. इस क्षेत्र में 50 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. सूचना पाकर वन अमला मौके पर पहुंच गया है.
09:46 August 05
सिंहदेव ने टीम इंडिया को दी बधाई
पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने टीम इंडिया के हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद उन्हें बधाई दी है.
09:44 August 05
सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय हॉकी टीम को दी बधाई
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने जर्मनी को 5-4 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी में मेडल जीता. सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है.
09:25 August 05
big breaking of today 5 august
दंतेवाड़ा में नक्सलियों के नापाक इरादों का शिकार एक बार फिर सिविलियन हुए हैं. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से दंतेवाड़ा आ रहे बोलेरो सवार दो लोग घायल हो गए. थाना मालेवाही के ग्राम घोटिया चौक के पास नक्सलियों ने IED लगा रखा था. जिसकी चपेट में बोलेरो सवार आ गए. घटना गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे की है. इसकी पुष्टि करते एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते घायलों का रेस्क्यू किया. दोनों घायलों को गीदम स्वास्थ केंद्र लाकर उपचार किया जा रहा है.