मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली रवाना होंगे. सीएम भूपेश सुबह 11:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
LIVE BREAKING: कांग्रेस विधायकों की दिल्ली रवानगी को लेकर मोहन मरकाम का बड़ा बयान - दुर्ग रेलवे स्टेशन
22:57 August 26
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को होंगे दिल्ली रवाना
22:27 August 26
कांग्रेस विधायकों की दिल्ली रवानगी को लेकर मोहन मरकाम का बड़ा बयान
कांग्रेस विधायकों की दिल्ली रवानगी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है. मोहन मरकाम ने वीडियो संदेश जारी कर बड़ी बात कही है. मरकाम ने कहा कि किसी कांग्रेस विधायक को आलाकमान ने दिल्ली नहीं बुलाया है. उन्होंने कहा कि हाईकमान के निर्देशों का सभी विधायक पालन करे. साथ ही आगे कहा कि विधायकों से अपील की वह अनुशासन में रहें.
21:43 August 26
दिल्ली रवाना होने वाले कांग्रेस विधायकों को लेकर पीएल पुनिया का ट्वीट
छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने ट्वीट करके साफ तौर पर कहा है कि छत्तीसगढ़ से किसी भी विधायक को नहीं बुलाया गया है.
20:42 August 26
ये विधायक आज रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए
- देवेंद्र यादव
- बृहस्पति सिंह
- चंद्रदेव राय
- ऊ डी मिंज
- कुलदीप जुनेजा
- गुलाब सिंह कमरो
- आशीष छावरा
- शीशुपाल
- विनोद चंद्रकर
- शंकुतला साहू
- विजय भगत
- रेनू जोगी
- गुरू दयाल बैनर्जी
- प्रकाश नायक
- किश्मत लाल नंद
- चिंतामणि महाराज
- द्वारका यादव
- कुंवर सिंह निषाद
- दलेश्वर साहू
- पुरुषोत्तम कंवर
17:33 August 26
ढाई- ढाई साल के बाद उप मुख्यमंत्री के फार्मूले पर विचार कर सकता है हाईकमान
ढाई- ढाई साल के बाद उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के फार्मूले पर हाईकमान विचार कर सकता है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले भी दो डिप्टी मुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं. वहीं कुछ मिलने की उम्मीद से दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव रुके हुए हैं. कल हुए एयरपोर्ट पर शक्ति प्रदर्शन कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है. बीजेपी कह रही है कि पार्टी में जरूर कुछ गड़बड़ चल रही है.
16:54 August 26
कहीं छूटे नहीं, सब साथ-साथ हैं- सिंहदेव
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विवाद पर टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कहीं छूटे नहीं हैं. हम सब साथ-साथ हैं. हालांकि सिंहदेव ने यह भी कहा कि जब आप किसी टीम का हिस्सा होते हैं तो हर किसी की ख्वाहिश कप्तान बनने की होती है. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी,उसे वे निभाएंगे.
15:34 August 26
कांग्रेस विधायकों का दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू
कांग्रेस विधायकों का दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू
कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि आशीष सिंह, मोहित केरकेट्टा,अनिता योगेंद्र शर्मा दिल्ली के लिए हुए रवाना. इसके पहले मंत्री अमरजीत भगत सुबह दिल्ली रवाना हो चुके हैं. मंत्री शिव कुमार डहरिया पहले से दिल्ली में मौजूद हैं.
पीसीसी मोहन मरकाम ने एक बयान में कहा है कि पीसीसी अध्यक्ष किसी कुर्सी की दौड़ में शामिल नहीं है. यह तो हाईकमान तय करता है कि कौन होगा मुख्यमंत्री. क्योंकि पीसीसी पालक की भूमिका में होता है. उन्होंने साफ कहा कि टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच कुर्सी को कोई दौड़ नही है. कार्यकर्ता उत्साह में है मुख्यमंत्री के स्वागत में पहुंचे थे. वहां कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं था. मरकाम ने बृहस्पति सिंह और टीएस सिंहदेव के मामले में कहा बृहस्पति सिंह ने खेद व्यक्त कर मामले को खत्म कर दिया है.
14:44 August 26
मानव तस्करी के संदेह में 4 लोग हिरासत में लिए गए
दुर्ग में मानव तस्करी के संदेह में 4 लोग हिरासत में लिए गए हैं. आरोपी नौकरी लगाने के नाम पर पीड़ित को कोलकाता ले जा रहे थे. दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पोरबंदर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से पीड़ित को रेस्क्यू किया गया है. मोहन नगर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
14:10 August 26
छत्तीसगढ़ HC का ऐतिहासिक फैसला
बिलासपुर: 'पति- पत्नि के बीच जबरिया संबंध रेप की श्रेणी में नहीं आयेगा'
छत्तीसगढ़ HC का ऐतिहासिक फैसला
पति को वैवाहिक बलात्कार के आरोप से HC ने किया मुक्त
निचले अदालत के फैसले के खिलाफ पति ने HC में लगाई थीं याचिका
HC जस्टिस एन के चंद्रवंशी के सिंगल बेंच का बड़ा फैसला
बेमेतरा जिले के थाने में पत्नी ने पति के खिलाफ जबरन संबंध बनाने का दर्ज कराया था केस
13:19 August 26
सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण करेगी केंद्रीय टीम
रायपुर: सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण करेगी केंद्रीय टीम
राज्यसभा और लोकसभा के सांसद कमेटी में रहेंगे शामिल
7 अगस्त को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी केंद्रीय टीम
नरवा गरवा घुरवा बारी योजना का निरीक्षण
छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजनाओं की हो रही देश भर में तारीफ
सभी राज्यों में किया जा रहा निरीक्षण
निरीक्षण के पश्चात बनाया जाता है नियम
नियम बनने के पश्चात राष्ट्रपति करेंगे इस नियम को पास
नियम पास होते ही देशभर में होंगे लागू
सांसद छाया वर्मा ने दी जानकारी
11:51 August 26
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी भाषा में पहली से आठवीं तक पढ़ाई को लेकर HC में हुई सुनवाई
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई को लेकर HC में सुनवाई
जनहित याचिका में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 4 सप्ताह में जवाब देने का दिया समय
छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना की प्रदेश अध्यक्ष लता राठौर ने लगाई है याचिका
मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस की डिवीजन बैंच में हुई
11:28 August 26
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज कम होते जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 34 हजार 863 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 52 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. कबीरधाम और गौरेला पेंड्रा मरवाही ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव मरीज की संख्या 0 है. कोरबा में सबसे ज्यादा 76 एक्टिव मरीज है. रायपुर में 54, बस्तर में 55, जशपुर में 50 एक्टिव मरीज है.
11:18 August 26
अफगानिस्तान मामले पर सर्वदलीय बैठक जारी
दिल्ली: अफगानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक जारी
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ले रहे बैठक
बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी भी मौजूद
09:03 August 26
big breaking of today 26 august
पश्चिम बंगाल: मदर टेरेसा की 111वीं जयंती
कोलकाता में मदर हाउस में मनाई गई मदर टेरेसा की जयंती
मदर टेरेसा की जयंती पर उन्हें किया गया याद