गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस ने 2 करोड़ 25 लाख 75 हजार रुपये का गांजा जब्त किया है. इस गांजे की खेप के साथ पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्कर एक ट्रक, दो कार के जरिए इसकी तस्करी कर रहे थे. आलू के साथ छिपा कर गांजे का परिवहन कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जिले में गांजा तस्करी को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई है.
LIVE BREAKING: गौरेला पेंड्रा मरवाही में 2 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त
15:07 August 14
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 2 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त
15:01 August 14
कोरबा के जंगलों में एक हथिनी की मौत
कोरबा वन मंडल के जंगलों में एक हथिनी की मौत हुई है. बीते तीन महीने से इस हथिनी का गुरमा गांव के पास इलाज जारी था. बीमार हालत में भटक कर हथिनी जंगल में पहुंची थी.
14:58 August 14
अवमानना केस में राजनांदगांव सचिव और कलेक्टर को HC का नोटिस
सहायक अधीक्षक की बेटी की अनुकंपा नियुक्ति में देरी से हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई है. कोर्ट ने इस मामले में 90 दिनों के भीतर नियुक्ति का आदेश जारी किया था. इस केस में 6 महीने बाद भी नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से हाईकोर्ट ने इसे अवमानना का मामला माना है. कोर्ट ने इस वजह से राजनांदगांव के राजस्व सचिव और कलेक्टर को नोटिस जारी कर तत्काल जवाब मांगा है
14:09 August 14
छाया वर्मा और फूलो देवी नेताम ने प्रदेश की छवि पूरे देश में खराब की: सुनील सोनी
रायपुर: सांसद सुनील सोनी ने छत्तीसगढ़ के राज्य सभा सांसद छाया वर्मा और फूलो देवी नेताम पर लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं. रायपुर सांसद सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इन महिला सांसदों ने राज्य सभा में दुर्व्यवहार करके परिकाष्ठा को लांघा हैं. मार्शल के कॉलर तक पकड़ लिए हैं. इससे हमारे प्रदेश की छवि देशभर में खराब हुई है.
10:27 August 14
big breaking today
रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे खत्म हो रही है. पिछले 2 दिनों से प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई हैं. पॉजिटिविटी दर 0.19 प्रतिशत पहुंच गई है. 12 अगस्त को पॉजिटिवटी दर 0.23 प्रतिशत थी. शुक्रवार को प्रदेशभर में 40 हजार 98 सैंपल की जांच हुई जिसमें सिर्फ 77 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दिन 41 हजार 946 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 98 लोग कोरोना संक्रमित मिले.
प्रदेश के 6 जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर में शुक्रवार को एक भी कोरोना का केस नहीं मिला. जिससे स्वास्थ्य विभाग ने काफी राहत महसूस की. बस्तर जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले. जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 159 बस्तर में हैं.