छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BIG BREAKING: सीएम भूपेश बघेल का लखीमपुर दौरा कल

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines
बड़ी खबरें

By

Published : Oct 3, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 10:22 PM IST

22:14 October 03

सीएम भूपेश बघेल का लखीमपुर दौरा कल, किसानों के साथ बर्ताव को बताया दुखद

सीएम भूपेश बघेल सोमवार को लखीमपुर के दौरे पर जाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सीएम ने कहा है कि यूपी में जो हुआ है वह अक्षम्य है. मैं भी किसान का बेटा हूं किसान हूं इसलिए किसान का दर्द समझता हूं. सीएम ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए मैं सोमवार को लखीमपुर जाउंगा. 

लखीमपुर में हुआ बवाल, 6 लोगों की मौत  

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने आए किसानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी चढ़ने से कई किसान घायल हो गए. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. उग्र किसानों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं की कई गाड़ियों में आग लगा दी है. स्थिति पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को लखीमपुर खीरी भेजा है. बवाल में कुल छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.

20:22 October 03

तारक मेहता सीरीयल में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक की मौत

तारक मेहता में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले  घनश्याम नायक की 67 साल‌ की उम्र में मौत. वह कैंसर से जूझ रहे थे 

20:17 October 03

दिल्ली में छत्तीसगढ़ विधायकों की सामूहिक बैठक शुरू

दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के विधायकों की सामूहिक बैठक शुरू हो गई है. बैठक में 30 विधायक मौजूद है. यह बैठक छत्तीसगढ़ सदन में हो रही है. जिसमें आगे की रणनीति को लेकर बृहस्पति सिंह ने विधायकों की बैठक बुलाई है. वहीं अलग से मुलाकात के लिए सोनिया और प्रियंका से समय मांगा जाएगा.  

18:28 October 03

गरियाबंद में 7 लाख का गांजा जब्त

गरियाबंद में पुलिस ने 7 लाख का गांजा जब्त किया है. आरोपी गांजा और हथियार छोड़कर भाग गए. पुलिस को देसी पिस्टल और 4 कारतूस मिला है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. छुरा थाने के कोसमी गांव की घटना है 

17:43 October 03

मुंबई क्रूज केस में आर्यन खान समेत तीन की गिरफ्तारी

मुंबई क्रूज रेव पार्टी केस में आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मनुमुन धमोचा को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई के समुंद्र में यह एक क्रूज में रेव पार्टी मना रहे थे. उसी सिलसिले में इन्हें गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. 

15:31 October 03

पार्टी में अपनी स्थिति देखें रमन सिंह- सीएम भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह अपनी स्थिति देखें. क्योंकि पुरेंदश्वरी ने उन्हें छोटा दावेदार भी नहीं माना है. पार्टी में रमन सिंह की अपनी क्या हैसियत है उसे डी. पुरंदेश्वरी ने बता दिया है. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जरहागांव को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की है. लोरमी के डिंडौरी में सहकारी बैंक खुलेगा. साथ ही मुंगेली में गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा भी हुई है.

13:49 October 03

मुंगेली: सीएम भूपेश बघेल पहुंचे मुंगेली

मुंगेली: सीएम भूपेश बघेल पहुंचे मुंगेली

किसान सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे सीएम

215 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार भी मौजूद

12:59 October 03

रायपुर: ज्वेलर्स दुकान में लाखों के जेवर की चोरी

रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर चोरों ने की सेंधमारी

ज्वेलर्स दुकान से लाखों के जेवर ले उड़े चोर

तीन दिन पहले नवकार ज्वेलर्स के पास चोरों ने लिया किराए पर मकान

देर रात घटना को दिया अंजाम

गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का मामला

12:33 October 03

महाराष्ट्र: कोविड वैक्सीनेटेड लोगों के लिए 7 अक्टूबर से खुल रहा मुंबा देवी मंदिर

महाराष्ट्र: मुंबा देवी मंदिर 7 अक्टूबर से पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. कोरोना वैक्सीनेशन वाले लोगों को ही मंदिर जाने की अनुमति होगी. बिना वैक्सीनेशन वालों को कोरोना नेगिटिव का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. फूल, माला और प्रसाद की अनुमति नहीं है.

11:34 October 03

रायपुर: किरायेदार युवती को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म का मामला

रायपुर: किरायेदार युवती को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म का मामला

सालों से कैदकर मारपीट व गाली गलौज कर दुष्कर्म का आरोप

साल 2013 में पढ़ाई करने दंतेवाड़ा से रायपुर आई थी युवती

शादी शुदा आरोपी ने किराएदार युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया

मौका पाकर रायपुर से भागी युवती

गृहनगर किरन्दुल पहुंच कर करवाई रिपोर्ट

केस दर्ज करने पर पीड़ित और उसकेपरिवार को हत्या की धमकी

दंतेवाड़ा पुलिस ने रायपुर पुलिस को भेजा नम्बरी अपराध कायम करने

टिकरापारा थाना में दर्ज हुई FIR

11:10 October 03

रायपुर: विधायकों की दिल्ली रवानगी का सिलसिला जारी, आज सुबह 3 विधायक निकले

रायपुर: कुछ और विधायक हुए दिल्ली रवाना हुए हैं. भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, नवागढ़ विधायक, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप सुबह फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए हैं. 

10:41 October 03

देश में एक्टिव मामले करीब 200 दिन बाद हुए कम

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,842 नए मामले आए. 25,930 लोग कोरोना से ठीक हुए और 244 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. 

कुल सक्रिय मामले: 2,70,557 (199 दिन बाद सबसे कम)

कुल मौतें: 4,48,817

कुल वैक्सीनेशन: 90,51,75,348

भारत में आए कोरोना वायरस के 22,842 नए मामलों और 244 मौतों में केरल के 13,217 मामले और 121 मौतें हैं. 

06:41 October 03

big breaking

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मतगणना के पहले चरण में  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी 3680 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल 881 वोट पर हैं. 

Last Updated : Oct 3, 2021, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details