ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. जिला प्रशासन ने नवरात्रि पर्व को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है. अब मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्वलन और स्थापना की अनुमति रहेगी और मंदिर प्रांगण में नियत स्थान पर ज्योत जलाई जा सकेगी. हालांकि ज्योति कलश दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं होगी. मंदिर प्रबंधन को ही सारी व्यवस्था करनी होगी. दुर्गा पंडालों में मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 8 फीट निर्धारित की गई है.
BIG BREAKING: ईटीवी भारत की खबर का असर : जिला प्रशासन ने नवरात्रि पर्व को लेकर जारी किया गाइडलाइन - CRPF जवान ने की खुदकुशी की कोशिश
20:01 October 01
ईटीवी भारत की खबर का असर : जिला प्रशासन ने नवरात्रि पर्व को लेकर जारी किया गाइडलाइन
19:54 October 01
हाईकोर्ट ने सरोज पांडेय को 6 हजार रुपये जमा करने का दिया आदेश, अगली सुनवाई 29 को
चुनाव याचिका में गवाहों के आने के बाद भी प्रतिपरीक्षण न करने पर हाईकोर्ट ने सरोज पांडेय को 6 हजार रुपये जमा करने का आदेश दिया है. इसके तहत अब याचिकाकर्ता लेखराम साहू और दो अन्य गवाह को प्रति गवाह 2 हजार रुपये आने-जाने का खर्च मिलेगा. अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी, उसी दौरान गवाहों का प्रतिपरीक्षण होगा. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में लेखराम साहू ने सरोज पांडेय के खिलाफ चुनाव याचिका लगाई है. सरोज पांडेय पर शपथ पत्र में बैंक अकाउंट को छुपाने और निवास स्थान के बारे में गलत पता देने का आरोप है.
18:09 October 01
दिल्ली दरबार से वापसी स्थगित, आज रात 10 जाएंगे, कल भी दिल्ली रवाना होंगे विधायक
कांग्रेस विधायकों की दिल्ली से वापसी स्थगित हो गई है. विधायकों को दिल्ली में रुकने के लिए कहा गया है. अब दिल्ली से विधायकों के लौटने के बजाय आज रात को 10 और विधायकों की दिल्ली रवानगी होगी. जबकि कल सुबह भी कुछ और विधायक दिल्ली जाएंगे. अभी दिल्ली में करीब 25 विधायक मौजूद हैं.
17:25 October 01
अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 25 बाइक बरामद
कांकेर पुलिस ने चोरी गई 25 मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. पुलिस ने चोरी में शामिल अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार चोर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक की चोरी करते थे. इसके अलावा चोरों के पास से 6 लाख 35 हजार की बाइक, 55 हजार के गहने, 46 हजार के मोबाइल भी जब्त किये गए हैं.
17:10 October 01
नेपाल में 6 गोल्ड जीत जशपुर के ताईक्वांडो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाये
जशपुर के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने देश भर में जशपुर का मान बढ़ाया है. नेपाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 गोल्ड मेडल जीतकर यहां के खिलाड़ियों ने जशपुर का नाम रोशन कर दिया है. जबकि शालेय क्रीड़ा में 3 गोल्ड मेडल के साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए भी स्थान बना लिया है. इसके अलावा 01 सिल्वर और 4 कांस्य पदक लेकर खिलाड़ी जशपुर लौटे हैं.
16:53 October 01
डूबता जहाज है कांग्रेस, इससे हर कोई भागने की कर रहा कोशिश : बृजमोहन अग्रवाल
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर से कांग्रेस पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे पर कहा है कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. और डूबते हुए जहाज से हर कोई भागने की कोशिश कर रहा है. पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की स्थिति देख लीजिये. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की गुटबाजी चरम सीमा पर है. कांग्रेस की जो वर्तमान पीढ़ी है, वह खुद कांग्रेस को खत्म करने के रास्ते पर चल रही है. 70 विधायक होने के बावजूद इतनी अस्थिरता है. यह तो छत्तीसगढ़ की जनता के बहुमत का अपमान है. सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल गांधी को बताना चाहिए कि ढाई-ढाई साल वाला मामला था कि नहीं. मुख्यमंत्री बदले जाएंगे कि नहीं. यहां जो आज अस्थिरता पैदा हुई है, उसके कारण छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया है.
16:18 October 01
सूरजपुर डीएफओ को शो-कॉज नोटिस
सूरजपुर के जिला वन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन पर वन मंत्री के निर्देशों का पालन न करने का आरोप लगाते हुए उन्हें CCF सरगुजा ने नोटिस जारी किया है. उन पर यह आरोप भी है कि वे हाथी के पास जाने से ग्रामीणों को नहीं रोक पाए थे.
16:13 October 01
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 अक्टूबर को रायपुर में
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 अक्टूबर को रायपुर आएंगी. यहां वे भाजपा के सेवा ही समर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगी. उनके आगमन पर भाजपा संगोष्ठी का आयोजन भी करेगी. इसमें जिले के गणमान्य लोगों समेत, उद्योगपति, जीएसटी व इनकम टैक्स के सलाहकार और कई बड़े डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा वे भाटागांव स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का भी निरीक्षण करेंगी.
14:04 October 01
कोरिया: ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ अभियान में बॉलीवुड का भी साथ
कोरिया: ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ अभियान
कोरिया पुलिस के अभियान के समर्थन में बॉलीवुड भी आया आगे
कैलाश खेर, सुनील ग्रोवर ने नशे से दूर रहने की अपील की
13:15 October 01
दंतेवाड़ा: CRPF जवान ने की खुदकुशी की कोशिश
दंतेवाड़ा: CRPF जवान ने की खुदकुशी की कोशिश
एके 47 राइफल से खुद को गोली मारी
11:56 October 01
रायपुर: कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
'पार्टी के अंदर खींचतान नहीं, बल्कि संभावना है.'
'हाई कमान ने हम सबको बुलाया था, क्या होना है, ये निर्णय हाई कमान के पास सुरक्षित है'
'अभी फैसला नहीं हुआ, ये माना जाना चाहिए, अभी किसी को जानकारी नहीं है कि हाईकमान ने क्या निर्णय लिया है.'
बृहस्पत सिंह के बयान को लेकर कहा
'जय वीरू एक जैसी ही बात करेंगे, दूसरे नेता जो बयान देते हैं, उसे लेकर पार्टी को ध्यान देना होगा, निर्णय लेना होगा'
11:53 October 01
कवर्धा: तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा
कवर्धा: तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा
दुर्घटना मे 15 महिला, पुरुष, बच्चे घायल
सभी घायल रायपुर के कारागांव के रहने वाले
बालाघाट एमपी से पितर कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ हादसा
घानीखुंटा घाट के पास हुई दुर्घटना
सभी को लोहारा स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया भर्ती
दो दिन पहले इसी जगह हुए एक्सीडेंट में 45 लोग हुए थे घायल
रेंगाखार थाना क्षेत्र की घानीखुंटा घाट की घटना
11:29 October 01
रायपुर: कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
'पार्टी के अंदर खींचतान नहीं, बल्कि संभावना है.'
'हाई कमान ने हम सबको बुलाया था, क्या होना है, ये निर्णय हाई कमान के पास सुरक्षित है'
'अभी फैसला नहीं हुआ, ये माना जाना चाहिए, अभी किसी को जानकारी नहीं है कि हाईकमान ने क्या निर्णय लिया है.'
बृहस्पत सिंह के बयान को लेकर कहा
'जय वीरू एक जैसी ही बात करेंगे, दूसरे नेता जो बयान देते हैं, उसे लेकर पार्टी को ध्यान देना होगा, निर्णय लेना होगा'
11:27 October 01
कोरिया: जिला अस्पताल में नवजात की मौत
कोरिया: जिला अस्पताल में नवजात की मौत
परिजनों ने जिला अस्पताल पर लापरवाही का लगाया आरोप
बच्चे के परिजन शव के साथ जिला अस्पताल के सामने धरने पर बैठे
11:24 October 01
रायपुर: कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
रायपुर: कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
'पार्टी के अंदर खींचतान नहीं, बल्कि संभावना है.'
'हाई कमान ने हम सबको बुलाया था, क्या होना है, ये निर्णय हाई कमान के पास सुरक्षित है'
'अभी फैसला नहीं हुआ, ये माना जाना चाहिए, अभी किसी को जानकारी नहीं है कि हाईकमान ने क्या निर्णय लिया है.'
बृहस्पत सिंह के बयान को लेकर कहा
'जय वीरू एक जैसी ही बात करेंगे, दूसरे नेता जो बयान देते हैं, उसे लेकर पार्टी को ध्यान देना होगा, निर्णय लेना होगा'
11:20 October 01
पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के घर चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने अलमारी से कुछ दस्तावेज और पैसे चोरी किए हैं.
10:31 October 01
कवर्धा में तेज रफ्ता पिकअप पलटा, 15 घायल
कवर्धा: तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटने से उसमें सवार 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गाड़ी में 40 लोग सवार थे. सभी ग्रामीण बांधा गाँव के रहने वाले हैं. काम करने झांडी गांव जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. सभी को डॉयल 112 और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. कवर्धा थान क्षेत्र के झंडी गाँव के पास की घटना है.
09:30 October 01
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि 'अपने विनम्र व्यक्तित्व के कारण, उन्होंने खुद को पूरे देश के लिए प्रिय बना लिया है. समाज के गरीब और हाशिए के वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान अनुकरणीय हैं. पीएम मोदी ने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की.
09:01 October 01
भिंड में दर्दनाक सड़क हादसे में 7 की मौत 13 घायल
08:41 October 01
रायपुर: दिल्ली गए कांग्रेस विधायकों की वापसी आज
रायपुर: दिल्ली गए कांग्रेस विधायकों की वापसी आज
ज्यादातर विधायक शाम को लौटेंगे रायपुर
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से नहीं हो सकी मुलाकात
पीएल पुनिया से विधायकों ने फोन पर की चर्चा
08:36 October 01
एक अक्टूबर यानी आज से मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क (Tiger Reserve and National Park) पर्यटकों के लिए खुल गए हैं. 21 सितंबर से इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. तीन नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल भी हो चुकी हैं. ऑनलाइन बुकिंग में पर्यटकों की पहली पसंद कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) बना है. बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय टाइगर रिजर्व में भी टूरिस्ट बुकिंग करवा रहे हैं.
08:35 October 01
टीएनसीपी देवास में ड्राफ्टमैन पर उज्जैन की EOW ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. आरोपी के इंदौर स्थित अलग-अलग ठिकानों में तलाशी जारी है. 5 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी के दौरान स्थायी और अस्थायी संपत्ति और कैश मिला है.
07:38 October 01
Breaking News
महाराष्ट्र:मुंबई के गोरेगांव इलाके में तेंदुए के हमले से घायल होने के बाद 20 साल के युवक को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह अपने दोस्त के साथ अपने घर जा रहा था तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. हफ्तेभर में इलाके में पांचवां तेंदुआ हमला है.