राजधानी रायपुर के ढेबर सिटी में अकाउंटेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी की. अकाउंटेंट संजय माहेश्वरी ने ब्लॉक- C के अपने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी की है. पुलिस को मौके से कोई सुसाडल नोट नहीं मिला है. परिजनों के मुताबिक मृतक डिप्रेशन का शिकार था. मृतक पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
BIG BREAKING: रायपुर में अकाउंटेंट ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - साइबर सेल टीम
21:59 September 27
रायपुर में अकाउंटेंट ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
21:18 September 27
CRPF कैंप पर नक्सलियों ने फायरिंग
सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने फायरिंग की. कैंप के बहादुर जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की है. यह घटना छत्तीसगढ़-तेलांगाना राज्य की सीमावर्ती इलाके की है.
20:52 September 27
निलंबित एडीजी जीपी सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
छत्तीसगढ़ के निलंबित एडीजी जीपी सिंह को सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते तक राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. इसके साथ राज्य सरकार को नोटिस भी जारी किया है. लेकिन याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी कर पूरी व्यवस्था को आइना दिखाया है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने कहा कि आप हर मामले में सुरक्षा नहीं ले सकते. आपने पैसा वसूलना शुरू कर दिया, क्योंकि आप सरकार के करीब हैं. यही होता है अगर आप सरकार के करीब हैं और इन चीजों को करते हैं तो आपको एक दिन वापस भुगतान करना होगा.
20:48 September 27
धर्माराम कैंप में नक्सलियों ने शुरू फायरिंग की
धर्माराम कैंप में नक्सलियों ने फायरिंग की है. दो घंटें से रुक रुककर फायरिंग हो रही है. सेना के जवानों के साथ नक्सलियों की फायरिंग चल रही है.
20:04 September 27
जशपुर, बलरामपुर सहित तीन जिलाें के कलेक्टर बदले गये
जशपुर और बलरामपुर सहित तीन जिलाें के कलेक्टर बदले गये हैं. दिव्यांग छात्रावास में मूक-बधिर बच्चियों के साथ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की घटना के बाद सरकार ने एक्शन लिया है. राज्य सरकार ने जशपुर कलेक्टर महादेव कावड़े को जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी है. इसी के साथ ही बीजापुर से रितेश कुमार अग्रवाल को जशपुर भेजा गया है. रितेश कुमार अग्रवाल को जशपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. रायगढ़ के अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा को बीजापुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को बलरामपुर कलेक्टर पद से मुक्त कर दिया गया है. इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव बनाया गया है. साथ ही कुंदन कुमार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है.
19:01 September 27
मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 6 मोटरसाइकिल बरामद की है. गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरबा जिले से मोटरसाइकिल चोरी करना आरोपियों ने पुलिस के सामने काबुल किया है. आरोपियों में दो सगे भाई और एक मौसी का बेटा शामिल है, पेण्ड्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
18:56 September 27
बेमेतरा में स्कूल के छज्जा का प्लास्टर गिरने पर शिक्षक निलंबित
बेमेतरा के नवागढ़ के रनबोड प्राथमिक शाला में छत का प्लास्टर गिरने पर कार्रवाई जारी है. प्रधान पाठक के निलंबित होने के बाद अब मरम्मत का कार्य देखने वाला शिक्षक भी निलंबित हो गया है.
18:53 September 27
आबकारी विभाग के 5 अधिकारियों के तबादले
छत्तीसगढ़ मे आबकारी विभाग के 5 अधिकारियों का तबादला किया गया है. अरविंद कुमार पटले की जगह अनिमेष नेताम होंगे रायपुर के जिला आबकारी उपायुक्त
18:26 September 27
दंतेवाड़ा में एक लाख का इनामी नक्सली हिड़मा गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली हिड़मा को गिरफ्तार किया है. यह जनमिलिशिया कमांडर के तौर पर कटेकल्याण इलाके में सक्रिय था.
17:54 September 27
सड़कों की खराब स्थिति पर HC का बड़ा आदेश
बिलासपुर में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर हाइकोर्ट में लगी जनहित याचिका में कोर्ट ने बड़ा आदेश जारी किया है. हाइकोर्ट ने पूरे प्रदेश की खराब सड़कों की स्थिति को गंभीर मुद्दा माना है और कोर्ट की हाइकोर्ट की रजिस्ट्री को कहा है कि पूरे प्रदेश के लिए नया जनहित याचिका दायर किया जाए. सुवो मोटिवेट इन डिफरेंट मोड ऑफ छत्तीसगढ़ के नाम से याचिका दायर करें. इसमें सभी न्यायमित्रों को निर्देशित किया है, कि नगर निगम, पीडब्लूडी, नेशनल हाइवे जैसे सभी को को आवश्यक पक्षकारों की लिस्ट में शामिल करे और लिस्ट तैयार करें. कोर्ट में पूरे प्रदेश की सड़कों लिस्ट बनाने न्यायमित्रों को कहा है. ताकि प्रदेश की खराब सड़कों पर चलने को मजबूर राहगीरों को इससे निजात मिल सके.
17:41 September 27
शैलेष पांडेय के निष्कासन पर रेणु जोगी का बयान
बिलासपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक शैलेष पांडेय को निष्कासित करने के प्रस्ताव पारित के मामले में कोटा विधायक रेणु जोगी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस को 15 सालों में सत्ता में रहना का मौका मिला है. तो सकारात्मक कार्य करना चाहिए. वहीं रेणु जोगी ने जेसीसी पार्टी का कांग्रेस विलय की अटकलों को खारिज किया है.
17:39 September 27
युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग में जेवरा सिरसा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शराब पिलाने को लेकर आरोपियों ने युवक पर रॉड से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी.
16:56 September 27
मंगलवार को रायपुर पहुंचेंगे पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला 28 सितंबर को दोपहर 3.50 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेगे और शाम 5 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला 29 सितंबर को दोपहर 12.10 बजे रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे.
16:39 September 27
कलेक्टर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी की तलाश
कोरबा कलेक्टर रानू साहू के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला सामने आया है. साइबर सेल टीम पोस्ट करने वाले आरोपी की तलाश कर रही हैं. पोस्ट करने वाले आरोपी ने आपत्तिजनक शब्द लिखने के बाद तुरंत हटा लिया था लेकिन इसके बाद अब साइबर पुलिस आरोपी तलाश कर रही है.
16:17 September 27
चर्चा से भाग रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल- बृजमोहन अग्रवाल
किसान आंदोलन पर नक्सलियों के समर्थन पर बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा नक्सली समर्थन कर रहे हैं, उसे मुख्यमंत्री समर्थन कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल केंद्रीय बैठक में शामिल नहीं हुए है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री चर्चा से भाग रहे हैं
किसान आंदोलन कुछ लोगों के जिद का परिणाम है. देश के बहुत सीमित हिस्से में आंदोलन चल रहा है.
16:10 September 27
शक्कर कारखाना के कर्मचारियों की अनिश्चितताकालीन हड़ताल शुरू, कामकाज ठप
कवर्धा जिले के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के सैकड़ों कर्मचारी अनिश्चितताकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. कर्मचारी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. वहीं कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कारखाना का ठप हो गया है.
15:18 September 27
बिलासपुर की खराब सड़कों को लेकर कोर्ट दे सकता है बड़ा फैसला
बिलासपुर में खराब सड़कों को लेकर लगी जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है. जिसे लेकर कोर्ट बड़ा फैसला दे सकता है. कोर्ट ने इससे पहले की सुनवाई में नगरीय प्रशासन के सचिव और निगम कमिश्नर को सड़कों की खस्ताहाल को सुधारने के आदेश दिए थे. इसके साथ ही एफिडेविट के माध्यम से जवाब पेश भी लिया था. हिमांक सलूजा ने खराब सड़कों को सुधारने के लिए जनहित याचिका लगाई थी.
14:46 September 27
अंबिकापुर में ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग की मौत
अंबिकापुर के अम्बेडकर चौक पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई. ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक ट्रक के पहिये के नीचे नाबालिग का सिर दबाने से दर्दनाक उसकी मौत हो गई. नाबालिग अपने भाई के साथ बाइक से जा रही थी. तभी बाइक का बैलेंस बिगड़ने से नाबालिग सड़क पर गिर गई तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया.
14:36 September 27
ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कवर्धा में शासकीय भूमि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए प्रदर्शन. सरपंच, जनप्रतिनिधि समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
14:32 September 27
मांगों को लेकर ग्रामीणों का चक्काजाम
NH पर संबलपुरी के ग्रामीणों ने खराब सड़क और स्कूल निर्माण में घटिया स्तर का निर्माण करने को लेकर चक्काजाम किया. इस दौरान अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी. लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे जिससे वहां पर चक्काजाम की स्थिति बनी रही. लेकिन अधिकारी मांगों पर विचार करने और जाम को खत्म करने को लेकर ग्रामीमों को समझा रहे हैं .
14:29 September 27
रायपुर: किसान महापंचायत में शामिल होगें किसान नेता
रायपुर: किसान महापंचायत में शामिल होगें किसान नेता
मेघा पाटकर, बलदेव सिंह आज पहुंचेंगे रायपुर
रात 8.40 को पहुंचेंगे रायपुर
राजिम में होगा किसान महापंचायत
राकेश टिकैत भी रात में फ्लाइट से पहुंच सकते है रायपुर
फ्लाइट छूट गई है इसलिए शाम के पहुंचेंगे
13:45 September 27
जशपुर दिव्यांग केंद्र पहुंचे नंद कुमार साय
जशपुर: भाजपा नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय ने दिव्यांग केंद्र पहुंचे. दिव्यांग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ को अमानवीय और शर्मनाक बताया. साय ने बड़े अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करने की मांग की है.
13:41 September 27
रायपुर: जशपुर दिव्यांग दुष्कर्म मामले पर महिला आयोग का बयान
आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक का बयान
'जशपुर मामले को स्वतः संज्ञान में लिया गया'
'मामला बहुत ही गंभीर है'
महिला आयोग इस मामले में तत्काल कार्रवाई करेगा
13:30 September 27
बिलासपुर: पूर्व मुख्य सचिव अमन सिंह मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई आगे बढ़ी . एसीबी की तरफ से शासन ने जवाब पेश किया. मामले में अब 4 अक्टूबर को होगी सुनवाई.
12:51 September 27
धर्मांतरण का 70% कारण राजनीतिक दलों की विफलता: स्वामी निश्चलानंद सरस्वती
रायपुर:स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ले रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस
धर्मांतरण को लेकर कहा 'शासन की दिशाहीनता धर्मांतरण का कारण हैं'
'क्रिश्चन तालिबानी शासन में नहीं जा सकते धर्मांतरण करवाने'
'धर्मांतरण का 70% कारण राजनीतिक दलों की विफलता'
'30% विदेशी ताकतों की भूमिका'
'एक समय के बाद जो धर्मांतरण करवा रहे हैं, जिनका धर्मांतरण हुआ है, वो आने वाले समय में हिन्दू ही होंगे'
'98% चुनाव में हथकंडो से जीतते हैं, उन्हें राजनेता नहीं कहा जा सकता'
12:24 September 27
निकाय चुनावों के लिए SC ने तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग को 4 महीने का समय दिया
सुप्रीम कोर्ट ने शहरी स्थानीय निकायों की चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग (TNSEC) को चार महीने का समय दिया. राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रारंभिक कार्य करने के लिए अप्रैल 2022 तक का समय मांगा है.
10:50 September 27
जशपुर दिव्यांग रेप केस के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिले के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को छात्रावासों में आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं.
10:45 September 27
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में चक्रवात गुलाब (cyclone gulab) के कारण भारी बारिश
आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम जिले के विभिन्न हिस्सों में चक्रवात गुलाब (cyclone gulab) के कारण भारी बारिश हो रही है. कई सड़कें जलमग्न हैं, कुछ इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं. जिले के अधिकांश हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप है.
10:03 September 27
महाराष्ट्र: लोनावाला स्टेशन पर इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
महाराष्ट्र: लोनावाला स्टेशन पर इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन के पिछले 2 डिब्बों की दो ट्रॉलियां में पटरी से उतर गईं. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मौके पर रेलवे रिलीफ वैन पहुंची है. लोनावाला में अन्य लाइनें अप्रभावित हैं. लाइन ठीक करने का काम जारी है.
08:50 September 27
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज
महाराष्ट्र: ठाणे पुलिस ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह, डीसीपी पराग मानेरे, बिल्डर संजय पुनामिया, व्यवसायी सुनील जैन और एक मनोज घाटकर और तीन अधिकारियों के खिलाफ राज्य अपराध जांच विभाग (CID) में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है.
08:07 September 27
गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बंद का ऐलान किया है.
07:05 September 27
Breaking news
किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. ऐसे में किसानों ने किसानों के भारत बंद के आह्वान को देखते हुए शाम चार बजे तक शंभू सीमा (पंजाब-हरियाणा सीमा) को बंद कर दिया है.