सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शंकराचार्य के दर्शन किए हैं. दोनों नेता साथ में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के दर्शन करने पहुंचे थे.
BIG BREAKING: शंकराचार्य के दर्शन करने साथ पहुंचे सीएम बघेल और सिंहदेव - सीएम भूपेश बघेल
23:13 September 26
शंकराचार्य के दर्शन करने साथ पहुंचे सीएम बघेल और सिंहदेव
22:08 September 26
सरगुजा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत
सरगुजा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह बलरामपुर के राजपुर की घटना है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत इस दुखद घटना में हुई. मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं
21:18 September 26
जशपुर दिव्यांग केंद्र में रेप, राज्य महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
जशपुर दिव्यांग केंद्र रेप केस में राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. सोमवार को इस केस में आयोग नोटिस जारी कर सकता है. आयोग की अध्यक्षा किरणमयी नायक ने फोन पर यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि जशपुर के दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में 22 सितंबर की रात मूक बधिर नाबालिग से रेप की घटना हुई थी. समर्थ दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर की रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत ने मूक-बधिर बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकतें की. उनके कपड़े फाड़ दिए. इस केस में 5 बच्चियों से यौन शोषण का मामला भी सामने आया है.पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.
20:07 September 26
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 40 हाथियों ने डाला डेरा
गौरेला पेंड्रा मरवाही के बेलझरिया इलाके में 40 हाथियों ने डेरा डाल दिया है. जिससे गांववालों में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है. विभाग अलर्ट हो गया है. एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार हाथियों का दल यहां पहुंचा है.
19:46 September 26
दंतेवाड़ा में तीन लाख की सागौन की लकड़ी जब्त
दंतेवाड़ा में तीन लाख रुपये के सागौन की लकड़ी और फर्नीचर पुलिस ने जब्त की है
19:44 September 26
दुर्ग में निगम की नोटिस से खिलाड़ी ने की आत्महत्या
दुर्ग में निगम की नोटिस से नेशनल प्लेयर ने सुसाइड कर लिया है. नगर निगम ने बेजा कब्जा का नोटिस जारी किया था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
17:12 September 26
भारत बंद को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दिया समर्थन
27 सितंबर सोमवार को तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है
13:29 September 26
रायपुर: महासमुंद जिले के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मचेवा में आयोजित चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में होंगे शामिल
महासमुंद रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल का बयान
'आदिवासी नृत्य महोत्सव के साथ राज्योत्सव का भी होगा आयोजन'
छत्तीसगढ़ के कलाकारों के साथ ही बाहर के कलाकार भी शामिल होंगे
'इस बार के आयोजन में नवीनता देखने को मिलेगी'
'27 सितंबर को किसानों के महाबंद को समर्थन '
'केंद्र सरकार के तीनों कानूनों के खिलाफ सबसे पहले राहुल गांधी ने रैली निकाली थी'
'जशपुर में हुए दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म मामले में कार्रवाई हुई'
'इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसकी कोशिश रहेगी'
केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा नक्सल राज्यों की बैठक में शामिल ना होने के सवाल पर कहा
'आज नक्सली सिमट गए हैं'
'60 साल की उम्र में कका बन गया यह युवाओं का प्यार है'
12:36 September 26
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ नक्सलवाद पर बैठक के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि ओडिशा में नक्सलियों का क्षेत्र केवल तीन जिलों तक सीमित रह गया है.
12:19 September 26
पीएम मोदी की अमेरिका से वापसी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने द्विपक्षीय और क्वाड वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका से आने पर उन्हें बधाई दी.
12:04 September 26
चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा के गोपालपुर से दक्षिण-पूर्व में 270 किलोमीटर दूर
चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा के गोपालपुर से दक्षिण-पूर्व में 270 किलोमीटर दूर है. उम्मीद जताई जा रही है कि वह पश्चिम की ओर जाएगा. चक्रवात का आज देर रात लैंडफॉल हो सकता है और उस समय हवाओं की रफ्तार 75-85 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है: भुवनेश्वर IMD के निदेशक एच.आर.बिस्वास
11:53 September 26
जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
बांदीपोरा मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए. अभी भी तलाश जारी है. जम्मू और कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.
11:42 September 26
नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाना हमारी जिम्मेदारी: PM मोदी
मन की बात में पीएम मोदी ने नदियों की सफाई का जिक्र किया. PM ने कहा कि 'बिहार और पूर्व के अन्य हिस्सों में छठ का त्योहार मनाया जाता है. मुझे उम्मीद है कि नदी तटों की सफाई और घाटों की मरम्मत शुरू हो गई होगी. हम सभी के सामूहिक प्रयास और सहयोग से अपनी नदियों को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं.
10:44 September 26
नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शाह की बैठक
दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह की विज्ञान भवन में नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक.
09:33 September 26
कवर्धा: बंदरों की हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा: बंदरों की हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
वन विभाग की टीम ने की कारवाई
आरोपियों से हत्या में उपयोग दो भरमार बंदूक, छर्रा और अन्य समान जब्त
कवर्धा के कोठार गांव में फसल को बचाने बंदरों की कर दी गई थी हत्या
09:07 September 26
जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा में मुठभेड़ जारी
जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा के वत्निरा इलाके में मुठभेड़ जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर तैनात है.
08:26 September 26
पंजाब में आज होगा चन्नी मंत्रिमंडल का विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के मंत्रिमंडल का विस्तार आज किया जाएगा. मंत्रियों को शाम 4.30 बजे शपथ दिलाई जाएगी.
07:09 September 26
सिलीगुड़ी में 70 लाख की शराब के साथ 3 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया है. जब्त शराब की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है. आबकारी विभाग के अधीक्षक प्रबीन थापा ने बताया कि शराब ट्रक और कंटेनर से अरुणाचल प्रदेश से बिहार ले जाई जा रही थी. तीन आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है.
06:25 September 26
breaking news
पीएम मोदी आज 'मन की बात' के 81वें संस्करण को संबोधित करेंगे.