छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BIG BREAKING: महादेव घाट में गणपति विसर्जन करने वाले लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई - गरियाबंद में आदिवासियों का NH 130 पर चक्काजाम

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines
बड़ी खबर

By

Published : Sep 20, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 9:49 PM IST

21:48 September 20

महादेव घाट में गणपति विसर्जन करने वाले लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. रायपुर के महादवे घाट में विसर्जन को लेकर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है. महापौर एजाज ढेबर ने तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया है. महापौर ने कहा कि आस्था के इस मुद्दे पर राजनीति ना करें. जो लोग राजनीति कर रहे हैं. उन्हें राजनीति करने के लिए अनेकों मंच मिलेंगे.

21:13 September 20

बलरामपुर में भीख मांगने वाली महिला से रेप

बलरामपुर में भीख मांगने वाली महिला से रेप की वारदात हुई है. यह घटना 18 सितंबर की है. करीब शाम 7 बजे उससे आरोपियों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

20:28 September 20

छत्तीसगढ़ पुलिस के 4 आरआई का तबादला

छत्तीसगढ़ पुलिस में चार आरआई का तबादला किया गया है. वैभव मिश्रा रायपुर पुलिस लाइन के नए आरआई होंगे. उप पुलिस अधीक्षक पदोन्नत होने के बाद से रिक्त पड़े थे आरआई के पद

20:26 September 20

18:38 September 20

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है. उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मठ के लोगों से पूछताछ कर रही है.

17:41 September 20

पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को जमानत

पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को जमानत मिल गई है. वह 19 जुलाई को गिरफ्तार किए गए थे.   

17:33 September 20

अचानक बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अचानक बिलासपुर पहुंचे हैं. सीएम छत्तीसगढ़ भवन में थोड़ी देर के लिए आराम करने के लिए वहां पहुंचे हैं. सीएम भूपेश ने रमन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिसके चेहरे पर चार बार चुनाव लड़े उसे ही किनारे कर दिया. भाजपा के 3 दिन की चिंतन शिविर का परिणाम निकल चुका है. भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने खुद कहा था कि वह छोटा चेहरा है. डी. पुरंदेश्वरी ने उसे भी कह दिया था कि कोई चेहरा नहीं है.  

16:44 September 20

गरियाबंद में आदिवासियों का NH 130 पर चक्काजाम

गरियाबंद में आदिवासियों ने चक्का जाम कर दिया है. नेशनल हाईवे 130 पर चक्काजाम आदिवासियों ने चक्का जाम कर दिया. आदिवासी 9 सूत्रीय मांगों को प्रदर्शन कर रहे हैं. आदिवासियों ने पांचवीं अनुसूची और पेशा कानून लागू करने की मांग शासन के सामने रखी है. इसके साथ ही पैरी घूमर नहर निर्माण की मांग के साथ साथ बाढ़ प्रभावित किसानों को दीपावली से पहले मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.  

16:12 September 20

कवर्धा में जेसीसीजे के पूर्व जिलाध्यक्ष अगमदास अनंत की कांग्रेस में वापसी

कवर्धा में जेसीसीजे के पूर्व जिलाध्यक्ष अगमदास अनंत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वह अपने 700 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. मंत्री मोहम्मद अकबर ने उन्हें कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया. इन्होंने साल 2018 में मोहम्मद अकबर के खिलाफ जेसीसीजे से चुनाव लड़ा था 

16:08 September 20

बीजापुर में आवागमन हुआ शुरू

बीजापुर में आदिवासियों के बंद के मद्देनजर प्रशासन ने खुलवाई सड़क. जिसके बाद भोपालपट्टनम में आवागमन शुरू हुआ 

13:54 September 20

हड़ताल खत्म कराने धरना स्थल पहुंचे विधायक

सिम्स मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के हड़ताल समाप्त करने की अपील के लिए धरना स्थल पहुंचे शहर विधायक शैलेश पांडेय. हड़ताल खत्म करने के लिए कर रहे मान-मनौव्वल. कर्मचारी हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं, चल रही चर्चा.

13:50 September 20

धमतरी में आदिवासी समाज का महाबंद

19 सूत्रीय मांगों को लेकर आदिवासी समाज का महाबंद, जिलेभर में आदिवासी समाज कर रहे हैं प्रदर्शन. सर्व आदिवासी समाज ने नेशनल हाईवे को किया जाम. चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी. बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष जुटे.

13:44 September 20

पंजाब से जोड़ कर दूसरे प्रदेशों को नहीं देखा जाना चाहिए: भूपेश

पंजाब से जोड़ कर दूसरे प्रदेशों को नहीं देखा जाना चाहिए. पंजाब के मुख्यमंत्री बदलने पर सीएम भूपेश बघेल ने यह बयान दिा है. उन्होंने पंजाब में नए मुख्यमंत्री बने चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी है.  

13:31 September 20

खुद रमन की टिकट खतरे में, ख्याली पुलाव न पकाएं: भूपेश

भूपेश बघेल का बयान, जब मैं विपक्ष में था और मीडिया से बात करता था तब रमन सिंह कहा करते थे ''भूपेश सो उठ कर तैयार होते हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं उनके पास कोई काम नहीं, ये बात उस समय मेरे लिए कहे थे लेकिन आज ये बात उन पर लागू होती है. पुरंदेश्वरी ने पहले ही कह दिया है कि वे चेहरा नहीं हैं. डी पुरंदेश्वरी ने उन्हे नकार दिया है. उन्हीं के दल के लोग रमन सिंह को नेता नहीं मानते. टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे पर आया था रमन सिंह का बयान.  दुर्ग के सेलूद गांव पहुंचे हैं सीएम भूपेश.सेलूद में आयोजित सहकारिता सम्मेलन कार्यक्रम में हुए शामिल. मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री,कृषि मंत्री,शिक्षा मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधी भी मौजूद. 

डॉ रमन सिंह ख़याली पुलाव ना पकाएं, अपनी और अपने दल की स्थिति को देखें, रमन सिंह अपने बेटे को टिकट नहीं दिलवा पाए थे, अब उनकी टिकट खतरे में है

13:17 September 20

बालोद: नर हाथी की मौत

6 महीने से घूम रहे हाथियों के दल से एक नर हाथी की मौत

घायल होने के बाद वन विभाग कर रहा था इलाज

वन विभाग हाथी की मौत का कारण जानने में जुटा

13:09 September 20

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल का रमन सिंह पर पलटवार

'डॉ रमन सिंह खयाली पुलाव ना पकाएं'

'अपनी और अपने दल की स्थिति को देखें'

'रमन सिंह अपने बेटे को टिकट नहीं दिलवा पाए थे'

'अब उनकी टिकट खतरे में है'

13:00 September 20

बलरामपुर: पंडो जनजाति की मौत पर मचा बवाल

केंद्रीय अनुसूचित जनजाति एवं जाति राज्यमंत्री रेणुका सिंह पहुंचेगी रामचंद्रपुर विकासखंड के दोलंगी गांव

पंडो लोगों का जानेंगी हाल-चाल

क्षेत्र में अबतक 20 पंडो की हो चुकी है मौत

12:14 September 20

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का तंज

'स्वास्थ्य मंत्री के चेहरे को देखकर लगता है आशान्वित हैं'

'दिल्ली जाते हैं पर क्यों जा रहे हैं नहीं बताते'

'कांग्रेस के आला नेताओं से क्या बात हुई है यह भी नहीं बताते'

'सभी केवल अनुमान लगा रहे हैं कब क्या होने वाला है'

10:47 September 20

कांकेर:पखांजुर बड़गाँव में सर्व आदिवासी समाज का आज चक्काजाम

जिला मुख्यालय की दुकानें हुई बंद

सर्व आदिवासी समाज ने किया है बंद का एलान

एडेसमेटा, सारकेगुड़ा सहित विभिन्न मुद्दे में कार्यवाही को लेकर बुलाया बन्द

टैक्सी के पहिए थमे, भानुप्रतापुर कांकेर मार्ग जाम

कुछ देर में नेशनल हाइवे 30 माकड़ी चौक होने वाला है जाम

भारी बरसात में भी डंटे समाज के लोग

बारिश में भी छाता लेकर वाहन रोकने में जुटे समाज के लोग

10:42 September 20

राहुल गांधी आज शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे हैं: कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह गिल

09:21 September 20

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना

राजनीतिक गलियारे में फिर चर्चा हुई गर्म

सिंहदेव के करीबियों का कहना 'निजी काम से गए दिल्ली'

पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में भी जल्द सीएम बदलने के आसार

09:07 September 20

 मध्य प्रदेश में संभावित तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) की आशंका के बीच आज से पहली (1st) से पांचवीं (5th) तक की कक्षाएं (Classes) शुरू हो रही है. पहले दिन 50 फीसदी क्षमता के साथ क्लास लगेगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chouhan) के निर्देश के बाद पहली से 5वीं तक की क्लास लगाई जा रही हैं.

08:42 September 20

जशपुर राजघराने के छोटे बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव का निधन

बैंगलोर अस्पताल में आज सुबह 4 बजे ली अंतिम सांस

कई दिनों से थे अस्वस्थ

लीवर और किडनी में संक्रमण के बाद चल रहा था उपचार

दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे युद्धवीर

जिला पंचायत सदस्य से लेकर विधायक व संसदीय सचिव समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं युद्धवीर सिंह जूदेव

छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर विधानसभा से 2 बार रह चुके हैं विधायक

युद्धवीर सिंह जूदेव जशपुर कुमार स्व. दिलीप दिलीप सिंह जूदेव के सबसे छोटे बेटे थे

युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन से उनके समर्थकों में पसरा मातम

08:37 September 20

आंध्र प्रदेश: राज्य में रविवार को हुई मंडल परिषद और जिला परिषद चुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की.

07:40 September 20

breaking news

रायपुर: दुर्ग और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे CM भूपेश बघेल

ग्राम सेलूद में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में होंगे शामिल

दुर्ग के बाद रायपुर वापस आएंगे सीएम

रायपुर से शाम 4 बजे बिलासपुर जाएंगे सीएम

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7 बजे कार से वापस रायपुर आएंगे

Last Updated : Sep 20, 2021, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details