रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वीवी विहार गली नंबर 3 में बंद पड़े मकान पर आबकारी विभाग ने दबिश दी है. पुलिस ने सुने मकान से अंग्रेजी महंगी शराब का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने मध्य प्रदेश की 500 पेटी अंग्रेजी ब्रांडेड शराब जब्त को भी पुलिस ने जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है.
BIG BREAKING: आबकारी विभाग ने 10 लाख की अवैध शराब जब्त की - Naxalites threw pamphlets in protest against conversion
19:45 November 02
आबकारी विभाग ने 10 लाख की अवैध शराब जब्त की
18:32 November 02
गोबर खरीदी तथा ऑनलाइन एंट्री में प्रगति नहीं लाने पर सरगुजा डीएफओ को शो-कॉज नोटिस
आवर्ती चराई योजना अंतर्गत गोठानों में गोबर खरीदी तथा ऑनलाइन एंट्री में प्रगति नहीं लाने पर कलेक्टर ने वन मंडलाधिकारी पंकज कमल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में आवर्ती चराई गोठानों में एप के माध्यम से गोबर खरीदी करते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है.
14:25 November 02
रायपुर: फॉर्च्यून मैटेलिक फैक्ट्री में भट्टी गिरने से 2 मजदूरों की मौत
रायपुर से लगे धरसीवां के कपसदा स्थित फॉर्च्यून मैटेलिक लिमिटेड फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. भट्टी फटने से गिरे गर्म लोहे के नीचे दबने से 2 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. आधी रात को हुए हादसे में बिहार निवासी इलेक्ट्रिशियन कपिल कुमार और उसके हेल्पर रीवा भूपेंद्र पटेल की मौके पर मौत हो गई. धरसीवां थाना इलाके कपसदा स्थित फॉर्च्यून फैक्ट्री का मामला है.
13:49 November 02
अहमदाबाद: धनतेरस पर बाजारों में रौनक
अहमदाबाद: बाजारों में धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. भीड़ को देखते हुए व्यापारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. धनतेरस के दिन लोग सोने और चांदी के सिक्के खरीद रहे हैं. सोने के दाम भी अभी पहले के मुकाबले कम हैं.
11:45 November 02
बिल गेट्स से मुलाकात करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्कॉटलैंड के ग्लासगो में यूक्रेन, नेपाल, इजरायल, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, मलावी के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. वे माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से भी मुलाकात करेंगे.
11:05 November 02
गुयाना में भी कोवैक्सीन को मिली मान्यता
गुयाना ने भारत के स्वदेशी वैक्सीन (COVAXIN) को मान्यता दी. गुयाना में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर जानकारी दी.
09:56 November 02
By Election Vote Counting: मध्य प्रदेश और हिमाचल में भाजपा प्रत्याशी आगे
3 संसदीय क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. दादरा और नगर हवेली में शिवसेना प्रत्याशी आगे है.
09:55 November 02
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल में 14 हाथियों के समूह ने फिर दस्तक दी है. देररात 14 हाथियों का समूह मरवाही वन मंडल के देवरीखुर्द इलाके में घूमता नजर आया. इलाके में एक बार फिर हाथियों के दिखने से ग्रामीण दहशत में है. हाथियों ने किसानों की खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. वन अमला मौके पर मौजूद है.
09:39 November 02
By Election Vote Counting: मध्य प्रदेश और हिमाचल में भाजपा प्रत्याशी आगे
3 संसदीय क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. दादरा और नगर हवेली में शिवसेना प्रत्याशी आगे है.
09:16 November 02
कांकेर: धर्मांतरण के विरोध में नक्सलियों ने पर्चे फेंके
अंतागढ़: धर्मांतरण के विरोध में नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. आदिवासियों को जागरूक करने की बात कही. साथ ही जंगलों के विनाश के लिए वन विभाग के बीट गार्डो को जनअदालत लगा कर सजा देने की बात कही. नक्सलियों ने पर्चे में रावघाट में हो रहे पेड़ों की कटाई का भी विरोध किया. नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के तुरसानी गांव में पर्चें फेंके हैं, पर्चे मिलने से दहशत का माहौल है.
08:57 November 02
शिमला में पर्यटकों की भीड़ बढ़ी
हिमाचल प्रदेश: दिवाली से पहले शिमला में पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है. लोग दिवाली मनाने शिमला आ रहे हैं.
06:47 November 02
BREAKING NEWS
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने परीक्षा का पेपर आउट कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया. ये गैंग अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसे लेता था. इनसे 28 एडमिट कार्ड, 9 लाख रुपये, 2 कार, 14 स्मार्ट फोन बरामद किए गए.