छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BIG BREAKING: रायपुर के सभी निजी स्कूलों में ऑफलाइन क्लास की मंजूरी

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news
बड़ी खबर

By

Published : Oct 18, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 8:51 PM IST

20:49 October 18

चिटफंड कंपनी की संपत्तियां कुर्क करके हितग्राहियों को लौटाए जाएंगे पैसे

चिटफंड कंपनी की संपत्तियां कुर्क होगी. कुर्की से मिलने वाली राशि निवेशकों को वापस की जाएगी. रायपुर जिले के अंतर्गत 02 प्रकरणों में कुर्की की कार्रवाई होगी. इसमें ग्राम अमलीडीह प.ह.न 114 में स्थित रकबा 0.324 हेक्ट, 0.011 हेक्ट एवं 0.022 हेक्ट जिसका कुल मूल्य 170.70 लाख रूपये है कि कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

इसी तरह पूर्व में तेलीबांधा, अवंति विहार रायपुर, अभनपुर, छछानपैरी में स्थित संपत्ति कुल मुल्य 1 करोड़ 16 लाख 46 हजार 954 रूपये में से 18 लाख 85 हजार 102 रूपये की वसूली की जा चुकी है. इन वसूल किए गए रूपये को दुर्ग कलेक्टर को हितग्राहियों को वापस करने के लिए सौपां जा चुका है. 

18:50 October 18

रायपुर के सभी निजी स्कूलों में ऑफलाइन क्लास की मंजूरी

रायपुर के सभी निजी स्कूलों में ऑफलाइन क्लास की मंजूरी मिल गई है. यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए क्लास लगाई जाएंगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है. पहली से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन संचालित होंगी

18:46 October 18

टूलकिट मामला: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई दो हफ्ते तक टली

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में टूलकिट केस में सुनवाई दो हफ्ते के लिए टल गई है. आज हुई सुनवाई में राज्य सरकार ने इस केस में जवाब पेश करने के लिए दो हफ्ते का और समय मांगा है. आपको बता दें कि यह सुनवाई जस्टिस पीपी साहू की सिंगल बेंच में हुई है.  

इससे पहले कथित फर्जी टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह और भाजपा नेता संबित पात्रा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. सर्वोच्च न्यायालय ने कथित फर्जी टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ सरकार की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था, जिसमें दोनों नेताओं के खिलाफ जांच पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी.

22 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कथित रूप से फर्जी टूलकिट मामले संबंधी ट्वीट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संबित पात्रा के खिलाफ जांच पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया.

18:21 October 18

जशपुर हादसे में बीजेपी ने 1 करोड़ मुआवजे की मांग की

बिलासपुर: कवर्धा और जशपुर मामले को लेकर बिलासपुर में बीजेपी प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने प्रेस वार्ता की है. कवर्धा और जशपुर दोनों केस में उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की है. इसके साथ ही पत्थलगांव हादसे में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने और घायलों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गई है. भाजपा के महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने आरोप लगाया है कि, प्रदेश में हो रही गांजा तस्करी में कांग्रेसियों की संलिप्तता है. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगड़ने की बात भी कही.

भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि सीएम बघेल अपना प्रदेश छोड़कर दूसरे प्रदेश की चिंता कर रहे हैं. अपने प्रदेश की चिंता नहीं कर रहे हैं 

17:49 October 18

प्रभारी मंत्री शिव डहरिया की मौजूदगी में युवा कांग्रेस पदाधिकारी की पिटाई

सरगुजा के सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री शिव डहरिया की मौजूदगी में भाजपाई भाजपाई कहकर युवा कांग्रेस पदाधिकारी की ही पिटाई कर दी गई. पीटने वाले भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी ही थे. पिटाई के वक्त सर्किट हाउस के अंदर प्रभारी मंत्री और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी आदर्श बंसल की पिटाई हुई है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बाहर निकलकर आनन-फानन में मामले को शांत कराया. 

17:34 October 18

दुर्ग में रेप के तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में पुलिस ने रेप के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस केस में एक पुलिसकर्मी भी मुख्य आरोपी है. पुलिसकर्मी के साथ उसके दो सहयोगियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जेवरा सिरसा चौकी में पदस्थ है आरोपी आरक्षक तिलक बंछोर

17:31 October 18

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कॉलेजों में एडमिशन की तिथि बढ़ाई गई

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कॉलेजों में एडमिशन की तिथि बढ़ाई गई

17:00 October 18

छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार पूरी तरह फेल- विष्णुदेव साय

जशपुर:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने पत्थलगांव मामले को लेकर  कांग्रेस पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में गुंडा राज, चोरी डकैती की घटनाएं बढ़ गई है. इसके अलावा यहां महिलाओं की अस्मत से लगातार खिलवाड़ हो रहा है. ढाई साल में सरकार पूरी तरह खोखली साबित हुई है.  

मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने में लगे हैं. रायपुर राजधानी में दो-दो बार चाकूबाजी की घटनाएं हो गई है. प्रदेश में नशे के सौदागरों का हौसला बुलंद होता जा रहा है. यहां नशे के सौदागरों को छूट मिल चुकी है. उन्होंने जशपुर हादसे में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग सरकार से की है. 

16:52 October 18

राम रहीम को आजीवन कारावास

दुष्कर्म और हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम (Ram Rahim) समेत पांच दोषियों को आज रंजीत सिंह मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में राम रहीम और अन्य चार दोषियों को इस मामले में पेश किया गया था.

16:49 October 18

गलत तरीके से धर्मांतरण करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए-राज्यपाल अनुसुइया उईके

रायपुर: बस्तर दौरे से राज्यपाल अनुसुइया उइके लौट आई हैं. रायपुर पहुंचते ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में गलत तरीके से धर्मांतरण हो रहा है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में धर्मांतरण को लेकर कानून बना है. मेरे पास गलत तरीके से धर्मांतरण को लेकर कई शिकायते आई हैं. राज्य के कृषि कानून पर अब तक हस्ताक्षर नहीं किये जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य के कृषि कानून का परीक्षण किया जा रहा है. कानूनी सलाह ली जा रही है. केंद्र के कृषि कानून से राज्य का कृषि कानून किस तरह अलग है ये देखा जा रहा है. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा.जब तक लोग जागरुक नहीं होगें अधिकार नहीं मिलता.कई लोगों ने स्वतंत्रता के लिए जान दी है. लेकिन आज भी ऐस लोग गुमनाम हैं. ऐसे लोगों के नाम आगे आने चाहिए. उनके नाम से पुस्तकों का प्रकाशन होना चाहिए

16:24 October 18

ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकालने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका

छत्तीसगढ़ में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकालने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. यहां अर्जेंट हियरिंग में सुनवाई चल रही है. उसकी देन कमेटी के अध्यक्ष गय्यूर हुसैन ने यह याचिका लगाई है. इसमें जुलूस निकालने को लेकर अनुमति मांगी गई है

15:02 October 18

जशपुर केस के बाद पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी

जशपुर मामले के बाद पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है. पत्थलगांव थाने का पूरा पुलिस स्टाफ चेंज किया गया है. साथ ही यातायात स्टाफ में बदलाव किया गया है. इसके अलावा निरीक्षक, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, निरीक्षक तक को बदला गया है.  

14:05 October 18

दुर्ग: बैंक में डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग:यूको बैंक में डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस, चाकू सहित अन्य सामान जब्त किए गए हैं. बड़ी डकैती की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है. भिलाई 3 थाना क्षेत्र का मामला है. 

13:42 October 18

कोरबा: किसान आंदोलन के समर्थन में कोरबा में वामपंथियों का प्रदर्शन

कोरबा: किसान आंदोलन के समर्थन में कोरबा में वामपंथियों का प्रदर्शन

कोयला खदान से निकलने वाली माल गाड़ियों को 1 घंटे तक रोका

एशिया की सबसे बड़ी खदान गेवरा से निकलने वाले कोयले को गंगानगर के पास रोका

12:33 October 18

सरगुजा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजातों की मौत मामले में मंत्री कर रहे PC

सरगुजा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में प्रभारी मंत्री प्रेसवार्ता कर रहे हैं. प्रभारी मंत्री शिव डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत प्रेस वार्ता में मौजूद हैं. टीएस सिंहेदव दिल्ली रवाना हो चुके हैं. अधिकारियों के साथ मामले की समीक्षा करने के बाद मीडिया को जानकारी दे रहे हैं. 

12:13 October 18

केरल: भारी बारिश के बाद बांधों के लिए अलर्ट

केरल: भारी बारिश के बाद प्रदेश के सभी बांध भर गए हैं. बांध सुरक्षा प्राधिकरण ने इडुक्की बांध जलाशय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इदमालयार जलाशय, एर्नाकुलम जिले के लिए ब्लू अलर्ट और कक्की जलाशय, पठानमथिट्टा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

11:21 October 18

नारायणपुर SP यू उदय किरण पर मारपीट का आरोप

नारायणपुर: नारायणपुर SP यू उदय किरण पर उनके ड्राइवर ने गली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पिटाई से घायल वाहन चालक जयलाल नेताम जिला अस्पताल में भर्ती है. जहां उसका इलाज चल रहा है. ड्राइवर के मुताबिक गाड़ी साफ नहीं होने से नाराज एसपी ने उसकी पिटाई कर दी. सर्व आदिवासी समाज सहित राजनीति दलों के पदाधिकारी पीड़ित ड्राइवर से मिलने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. 

10:51 October 18

कांकेर: मांगों को लेकर पिछड़ा वर्ग की आज बड़ी रैली

कांकेर: भानुप्रतापपुर में पिछड़ा वर्ग की आज बड़ी रैली होने जा रही है. 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले भर से पिछड़ा वर्ग के लोग भानुप्रतापपुर में जुटेंगे. आबादी के अनुसार  27 प्रतिशत आरक्षण, पिछड़ा वर्ग को परम्परागत वनवासी होने के नाते 5वीं अनुसूची में शामिल करने समेत 6 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन होगा. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 

10:29 October 18

उत्तराखंड: बद्रीनाथ के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद हुई बर्फबारी

09:59 October 18

दिल्ली:LNJP अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आग लगी

दिल्ली: LNJP अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आज आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

09:38 October 18

रेल रोको आंदोलन: अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे किसान

पंजाब: किसान संघ के 'रेल रोको आंदोलन' के आह्वान के बाद अमृतसर के देवी दासपुरा गांव में कृषि कानून के प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए.

08:42 October 18

big breaking

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस एके गोस्वामी का ओवेशन (Ovation) आज हाईकोर्ट में 10:30 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में हाईकोर्ट के अन्य जस्टिस के साथ लॉ असफर और बार के सभी मेम्बर शामिल होंगे. 

Last Updated : Oct 18, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details