जशपुर पत्थलगांव सड़क हादसे में नया मोड़ सामने आया है. एक प्रत्यक्षदर्शी महिला के मुताबिक गांजे से भरी कार को शहर से पार कराने में एसआई कृष्णा कुमार साहू का हाथ है. महिला ने बताया कि महिला के घर के सामे पुलिसकर्मी एसआई कृष्ण कुमार साहू ने कार रोककर ड्राइवर से बात की थी. उसके बाद कार को वहां से लेकर ड्राइवर गया था.
BIG BREAKING: जशपुर हादसे में बड़ा अपडेट , कार सवार से पुलिस के एसआई ने की थी बात - पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा
16:32 October 16
जशपुर हादसे में बड़ा अपडेट , कार सवार से पुलिस के एसआई ने की थी बात
21:56 October 15
जशपुर हादसे पर सियासत तेज, बीजेपी ने 1 करोड़ के मुआवजे की मांग की
जशपुर हादसे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय पहुंचे पत्थलगांव. मृतक के परिजनों से की मुलाकात. 50 लाख की जगह 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग की है. विष्णुदेव साय ने घटना को लेकर कल जशपुर जिला बन्द करने की कही बात
21:45 October 15
कांकेर में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर युवक की मौत
कांकेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रक ने बाइक सवार को कुचला. जिसके बाद लोगों ने काफी हंगामा किया है. विसजर्न के दिन भारी भीड़ के बावजूद ट्रकों की आवाजाही थी
21:18 October 15
नक्सलियों ने अक्किराजू हरगोपाल के मौत की बात स्वीकारी
नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर नक्सली अक्किराजू हरगोपाल के मौत की बात स्वीकारी है. अक्किराजू हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण की किडनी फेल होने से 63 साल की उम्र में हुई मौत. 14 अक्टूबर की सुबह हुई है मौत. 14 अक्टूबर को ही नक्सलियों ने शव का किया दाह संस्कार
19:36 October 15
पेंड्रा सड़क हादसे में एक युवक की मौत
पेंड्रा सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. जबकि एक युवक घायल हो गया है.
19:19 October 15
सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में रावण का किया दहन
रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के WRS मैदान में रावण के पुतले का दहन किया. सीएम ने इस मौके पर भगवान रामचंद्र के जयकारे भी लगाए. उन्होंने राम वन गमन पथ को लेकर बयान दिया और कहा कि प्रदेश में 2200 किलोमीटर का रामवन गमन पथ विकसित किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल रहा है. इसलिए हम लोग श्रीराम को छत्तीसगढ़ की भांजे के रूप में देखते हैं.यही छत्तीसगढ़ है, जहां शबरी के जूठे बेर भगवान रामचंद्र ने खाये थे. छत्तीसगढ़ के वनों में उन्होंने वनवास के सबसे लंबा समय बिताया है. इसलिए वनवासी राम के रूप में भी जानते हैं. सीएम ने कहा कि भगवान रामचंद्र ने यहां 10 साल बिताए थे. उन्होंने इस मौके पर छत्तीसगढ़ में रामराज स्थापित करने का संकल्प लेने की बात कही है.
18:29 October 15
जशपुर हादसे केस में दो आरोपी गिरफ्तार
जशपुर हादसे केस में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों मध्यप्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले हैं. एक का नाम बबलू विश्वकर्मा और दूसरे का नाम शिशुपाल साहू है.
17:54 October 15
जशपुर हादसे पर हरकत में गृह मंत्री, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
जशपुर के पत्थलगांव की घटना पर गृहमंत्री ने जशपुर के कलेक्टर और एसपी से बात कर घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था का निर्देश दिया है. गृह मंत्री ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भी नर्देश दिया है. उधर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने हादसे में संवेदना व्यक्ति की है. उन्होंने घायलों की प्राथमिकता से इलाज कराने की बात कही है. जबकि मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने की बात कही है.
15:00 October 15
JEE एडवांस में छत्तीसगढ़ के ऋषभ गहरवार को मिला 110वां रैंक
JEE एडवांस का रिजल्ट घोषित हो गया है. छत्तीसगढ़ के ऋषभ गहरवार को 110वां रैंक मिला है. जबकि अरविंद घोष को 135वां स्थान प्राप्त हुआ है. दोनों छात्र भिलाई के कहने वाले हैं. 147वें रैंक पर अंशुल वर्मा हैं.
14:29 October 15
जशपुर: दुर्गा विसर्जन में जा रहे लोगों को कार ने कुचला, 1 की मौत
जशपुर: दुर्गा विसर्जन में जा रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला
1 की मौत दर्जनों घायल, 5 की हालत गंभीर
शहर में गहमा गहमी का माहौल, शहर के तीनों प्रमुख मार्ग में बनी जाम की स्थिति
दुर्घटनाकारित कार में मादक पदार्थ होने की जताई जा रही आशंका
शहर से बाहर कार को ग्रामीणों ने रोककर किया आग के हवाले, पत्थलगांव की घटना
13:27 October 15
रायपुर: कंकालीन मठ में विजयादशमी पर अस्त्र-शस्त्रों की हुई पूजा
रायपुर: कंकालीन मठ में विजयादशमी पर अस्त्र-शस्त्रों की हुई पूजा-अर्चना
अस्त्र शस्त्रों का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़
साल में एक बार विजयादशमी के दिन कंकाली मठ के खुलते हैं द्वार
11:37 October 15
रायपुर: राजधानी के पुलिस लाइन में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्रों की पूजा गई. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और स्टाफ ने शस्त्रों की पूजा अर्चना की. हवन भी किया गया. पुलिस अधीक्षक ने सुख शांति की कामना करते हुए लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी.
11:24 October 15
देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 97.14 करोड़ के पार पहुंचा: भारत सरकार
10:22 October 15
देश में 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,862 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 19,391 लोग डिस्चार्ज हुए और 379 लोगों की मौत हुई.
09:21 October 15
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से रेल यातायात बाधित
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भाऊपुर व अंबियापुर स्टेशन के बीच पटरी पर मालगाड़ी के आधा दर्ज़न डिब्बे पलट गए। इस दौरान घटना के बाद रेल यातायात बाधित हुई।
09:01 October 15
big breaking
हरियाणा: सिंघु-कुंडली बॉर्डर पर युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. 35 साल के शख्स का हाथ काटकर शव को बैरिकेड्स पर लटका दिया गया. सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास सुबह शख्स का शव लटका मिला.