छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BIG BREAKING : मुख्यमंत्री आज जाएंगे नई दिल्ली - सितंबर में मुद्रा स्फीति की दर

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news
बड़ी खबर

By

Published : Oct 14, 2021, 8:26 AM IST

Updated : Oct 14, 2021, 11:03 PM IST

23:03 October 14

मुख्यमंत्री आज जाएंगे नई दिल्ली

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अक्टूबर को नई दिल्ली के दौरे पर जाएंगे. मुख्यमंत्री निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से रात्रि 10 बजे विमान से रवाना होकर 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. वे छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे.

21:02 October 14

रायपुर एसपी ने किया रावनभाठा दशहरा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने गुरुवार देर शाम रावनभाठा दशहरा कार्यक्रम स्थल व महादेव घाट मूर्ति विसर्जन कुंड व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्था को लेकर दिये अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश भी दिये.

20:00 October 14

कांकेर में तेंदुए के हमले से महिला की मौत

कांकेर में तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई. महिला का शव दो हिस्से में बंटा हुआ मिला. नरहरपुर क्षेत्र के बनसागर गांव की घटना है. खेत बाड़ी में सोने के दौरान तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. 

19:55 October 14

विजयादशमी पर यातायात पुलिस ने तैयार किया रोड प्लान

रायपुर में विजयादशमी के अवसर पर दशहरा मैदान में आने वाले दर्शकों के आवागमन के लिए यातायात पुलिस ने रोड प्लान तैयार किया है. दशहरा मैदान में सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए यातायात के 400 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी और 25 पेट्रोलिंग के साथ 10 क्रेन पेट्रोलिंग को तैनात किया गया है. 

19:41 October 14

बिलासपुर में 40-40 किलो चांदी और तांबे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

40-40 किलो चांदी और तांबे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची चांदी की सिल्ली रखने वाले दो आरोपियों को 40 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से 40 क्विंटल तांबा भी बरामद किया गया है. पुलिस यह गोड़पारा के शिवसाही सिल्वर रिफायनरी फैक्ट्री में जांच के दौरान बरामद हुआ है. जबकि दुकान संचालक के पास चांदी और तांबे का कोई बिल नहीं होने की वजह से पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बता दें कि दोनों आरोपी गलाई का काम करते हैं और गोड़पारा के रहने वाले हैं.

15:33 October 14

जो अनुशासनहीनता के दायरे में आएगा, अनुशासनहीन माना जाएगा : पूनिया

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ने विधायकों की बयानबाजी और अनुशासहीनता पर कहा कि जो अनुशासनहीनता के दायरे में आएगा, उसे अनुशासनहीनता में लिया जाएगा. हर बयान संज्ञान में लें ये जरूरी नहीं है.

15:11 October 14

जशपुर : साली से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास मामले में जीजा गिरफ्तार

जशपुर में साली से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में 55 वर्षीय जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. 

14:30 October 14

अंबिकापुर: नशे के खिलाफ सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अंबिकापुर: नशे के खिलाफ सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई. दो अलग-अलग मामलो में एक महिला सहित कुल 3 आरोपियों को पकड़ा. 220 ग्राम ब्राउन शुगर हुई जब्त, 22 लाख की ब्राउन शुगर की गई जब्त. दो दिनो में नशे के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई. नवा बिहान योजना के तहत हो रही है कार्रवाई.

13:52 October 14

अंबिकापुर: नवरात्रि की भीड़ में शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात

अंबिकापुर: नवरात्रि की भीड़ में शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात. एक दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई घटना. महामाया मंदिर और बौरी पारा के पास हुई चेन स्नेचिंग की घटना. कोतवाली पुलिस जांच में जुटी. दर्ज हो रही एफआईआर. आरोपियों को पकड़ने कोतवाली और स्पेशल टीम रवाना हुईं.

13:27 October 14

कोंडागांव: पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ शहर के युवाओं ने की मारपीट

कोंडागांव: बीती रात  11 से 12 बजे के बीच स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टि से गश्त कर रहे पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ शहर के युवाओं ने की मारपीट. पुलिस के आला अधिकारियों समेत आरक्षकों के साथ युवाओं ने की मारपीट. पुलिस SDOP कोंडागांव निमितेष सिंह परिहार और ASP नक्सल ऑपरेशऩ सतीश भार्गव समेत पुलिस जवानों के साथ 10 युवाओं ने की मारपीट, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, आदित्य माने, गौरव संचेती, अंकित शर्मा, शुभम साहा, नितिन कटियारा, निखिल चौहान, नितिन घोष, कृष्ण कुमार और गौतम गायकवाड़  इन 10 युवाओं के खिलाफ अपराध क्रमांक 384 के तहत धारा 147,149,186,353,294,506,323,307 IPC, SC/ST एक्ट धारा 3(1)(द)(ध),3(2)(वी क) के तहत मामला पंजीबद्व कर 8 युवाओं को किया गया है गिरफ्तार, 2 की पतातलाशी जारी है.

13:09 October 14

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक शुरू

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय, राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक शुरू, इस बैठक में AICC के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया,  प्रभारी सचिव डाॅ. चंदन यादव ,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कार्यकारणी के सदस्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में शामिल होंगे.

13:00 October 14

सितंबर में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 10.66%

सितंबर 2021 के लिए मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 10.66% है, जबकि सितंबर 2020 में 1.32% थी. सितंबर 2021 में मुद्रास्फीति की उच्च दर मुख्य रूप से खनिज तेलों, मूल धातुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण है. गैर-खाद्य पदार्थों में कच्चा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस शामिल है. 

11:15 October 14

दिल्ली में सार्वजनिक जगह पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं

दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) ने आदेश जारी कर कहा है कि दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक जगह पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं होगी. घरों में ही बाल्टी या कंटेनर में मूर्ति विसर्जन करना होगा. 

09:00 October 14

क्रूज शिप रेड मामला: किरण गोसाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

महाराष्ट्र: पुणे शहर की पुलिस ने किरण गोसाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. पुणे शहर के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता का कहना है कि नोटिस जारी होने के बाद वे देश के बाहर भी नहीं जा सकेंगे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अनुसार, गोसाई क्रूज शिप रेड मामले में गवाह है. 

08:10 October 14

big breaking

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज एकदिवसीय कवर्धा दौरे पर रहेंगे. सुबह 11 बजे साहू कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राऊंड पहुंचेंगे. इसके बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. गृह मंत्री समाज प्रमुखों से भी चर्चा करेंगे. इसके बाद वे रायपुर रवाना हो जाएंगे. कवर्धा हिंसा के बाद पहली बार सरकार के मंत्री कवर्धा पहुंच रहे हैं. 

Last Updated : Oct 14, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details