छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BIG BREAKING: कोयला संकट के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का कोरबा दौरा - कांग्रेस पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news
बड़ी खबर

By

Published : Oct 12, 2021, 6:38 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:16 PM IST

22:14 October 12

कोयला संकट के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का कोरबा दौरा कल

कोरबा: देशभर में कोयला संकट की स्थिति के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का कोरबा दौरा कल. यहां कोयला मंत्री खुली खदान गेवरा का करेंगे दौरा. अधिकारियों की बैठक के बाद सीएम से भी करेंगे मुलाकात. उसके बाद सीधे झारखंड के लिए होंगे रवाना. कोयला संकट से निपटने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने झोंकी पूरी ताकत. अब कोयला उत्पादन की समीक्षा करने सीधे केंद्रीय कोयला मंत्री पहुंच रहे कोरबा.

20:31 October 12

एटीएम में छेड़छाड़ कर जशपुर में 20 लाख रुपये की निकासी

जशपुर के पत्थलगांव में शातिर ठग ने एटीएम मशीन टेम्पर कर बैंक को लगाया 20 लाख का चूना. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

20:17 October 12

सीएम भूपेश बघेल दुर्गा पंडालों के भ्रमण पर निकले

सीएम भूपेश बघेल दुर्गा पूजा पंडाल के भ्रमण पर निकले हैं. वह राजधानी के अलग-अलग दुर्गा पंडालों में जाकर देवी की पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसके साथ ही वह दुर्गा आरती में भी शामिल हुए हैं . सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की है और माता से आशीर्वाद मांगा है. 

17:27 October 12

हत्या केस में चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

रायपुर: हत्या के केस में रायपुर कोर्ट ने चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश बीआर साहू की कोर्ट में यह सजा सुनाई गई है. साल 2018 में एक शख्स ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर प्रकाश शर्मा का अपहरण किया था. उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी. रायपुर कोर्ट ने चारों को आजीवन कारावास के साथ 5-5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. हत्या का केस राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाने में दर्ज किया गया था. 

16:01 October 12

पीएल पुनिया का छत्तीसगढ़ दौरा, कार्यकर्ताओं और नेताओं से करेंगे मुलाकात

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बुधवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे. उनके साथ प्रभारी सचिव डॉक्टर चंदन यादव भी आएंगे.  बुधवार रात 8.30 बजे पुनिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रायपुर में बैठक करेंगे. गुरुवार दोपहर 3 बजे वह राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठजनों से मुकालात और चर्चा करेंगे. ढाई-ढाई साल के फॉर्मूला विवाद और सीएम बघेल के दिल्ली दौरे के बाद पीएल पुनिया पहली बार रायपुर पहुंच रहे हैं. इससे पहले विधायकों का दल पीएल पुनिया से मिलने दिल्ली गया था. जहां विधायकों की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी. उसके बाद पीएल पुनिया अब छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं 

15:16 October 12

कवर्धा हिंसा को लेकर बिलासपुर में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन

बिलासपुर: कवर्धा हिंसा मामले में विश्व हिंदू परिषद ने बिलासपुर में विरोध प्रदर्शन किया है. वीएचपी के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ स्कूल के पास जमा हुए हैं. प्रशासन ने स्कूल के अंदर वीएचपी के कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया. वीएचपी के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता भी थे शामिल. बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग कर रहे हैं 

15:10 October 12

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 3 किलोमीटर तक सड़क उखाड़ने के निर्देश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर इंदिरा उद्यान अमरपुर बाईपास का सड़क उखाड़ने के निर्देश . तीन किलोमीटर तक के सड़क उखाड़ने का निर्देश. इंजीनियर और एसडीओ को दिया गया शोकॉज नोटिस 

14:52 October 12

बेमेतरा में बीजेपी मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल पर जानलेवा हमला

बेमेतरा में बीजेपी मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल पर जानलेवा हमला हुआ है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है 

14:02 October 12

कांकेर जिला मुख्यालय में विहिप, बजरंग दल का प्रदर्शन

कांकेर जिला मुख्यालय में विहिप बजरंग दल का प्रदर्शन, बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल, कांकेर सांसद मोहन मंडावी भी शामिल, पुलिस प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस के जवान तैनात, कवर्धा साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और रैली. विहिप ने धरना प्रदर्शन का स्थल बदला. पहले नहरहरदेव मैदान में होने वाला था प्रदर्शन. अब नए बस स्टैंड में हो रहा प्रदर्शन.

13:09 October 12

200 से ज्यादा कांग्रेस पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

गरियाबंद: 200 से ज्यादा कांग्रेस पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

4 जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री और 2 ब्लॉक महामंत्री भी इस्तीफा देने वालों में शामिल

विधायक अमितेष शुक्ल पर सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप

भ्रष्टाचार मामलों में घिरी गांव की महिला सरपंच का साथ देने का लगाया आरोप

कोपरा पंचायत का मामला

11:33 October 12

हथियार लाइसेंस मामले में देशभर में CBI की छापेमारी

कथित हथियार लाइसेंस मामलों के सिलसिले में CBI जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 जगहों पर छापेमारी कर रही है. कई IAS अफसरों के घरों में भी तलाशी जारी. 

10:02 October 12

जम्मू-कश्मीर: शोपियां, पुलवामा और श्रीनगर में NIA की छापेमारी

09:42 October 12

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से पाकिस्तानी नागरिकता के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. वह एक भारतीय नागरिक की फर्जी आईडी के साथ रह रहा था. आतंकी के पास एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन व 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्टल जब्त किया गया है. 

09:06 October 12

आज लखीमपुर खीरी के दौरे पर प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगी. इस दौरान वह 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के 'अंतिम अरदास' में शामिल होंगी. प्रियंका लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं. 

07:26 October 12

कर्नाटक: भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न

कर्नाटक: भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIAL)के बाहर की सड़कें भी भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गई. 

07:16 October 12

कवर्धा हिंसा के खिलाफ कांकेर में आज विहिप की रैली

कांकेर:कवर्धा मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) आज प्रतिरोध रैली निकालेगी. इस रैली में हजारों कार्यकर्ताओं के जुटने की खबर है. इसकी जानकारी  विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. विहिप की रैली को देखते हुे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लग गई है. कांकेर नहरहरदेव ग्राउंड से जिला कलेक्टर तक निकाली जाएगी रैली. 

06:27 October 12

big breaking

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में बड़ा फेरबदल किया है, अपर संचालक, कार्यपालक संचाल, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव अनुराग पांडेय ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक कुल 48 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

Last Updated : Oct 12, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details