छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

BIG BREAKING: कवर्धा में कर्फ्यू के समय सीमा में हुई बढ़ोतरी - रूस में विमान क्रैश

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news
बड़ी खबर

By

Published : Oct 10, 2021, 7:54 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 5:00 PM IST

16:58 October 10

कवर्धा में कर्फ्यू के समय सीमा में हुई बढ़ोतरी

कवर्धा जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू के समय सीमा में बढ़ोतरी की गई है. सुबह 09 बजे से 3 बजे तक दुकानें संचालित होगी. वहीं शाम 05 बजे से 07 बजे तक श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने के लिए छूट दी गई है. शाम 07 बजे से सुबह 09 बजे तक सब कुछ बद रहेगा. 

15:19 October 10

बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

दंतेवाड़ा के गीदम साप्ताहिक बाजार के पास यात्री बस की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.   

14:10 October 10

रूस के तातारस्तान में विमान क्रैश, 16 की मौत

13:36 October 10

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की.

13:09 October 10

रायपुर: क्रेडिट कार्ड लोन घोटाले में 2 बैंककर्मी समेत 5 शातिर ठग गिरफ्तार

रायपुर: प्रदेश में अबतक का सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड लोन घोटाले का खुलासा हुआ है. मामले में 100 से ज्यादा लोगों के क्रेडिट कार्ड बनवाकर उससे पैसे निकालकर थोड़े कार्ड होल्डर को देकर और बाकी रकम खुद डकारने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. मामले में 2 बैंककर्मी समेत कुल 5 शातिर ठग गिरफ्तार हुए हैं. 100 से ज्यादा पीड़ितों ने पुलिस में मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद तेलीबांधा थाना पुलिस ने 70 ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड, 150 ब्लेंक चेक, 1 फॉर्च्यूनर XUV और 1 टाटा हैरियर कार समेत 5 बाइक जब्त किया है. गैंग का मास्टर माइंड निखिल कोसले, शैलेन्द्र मिश्रा और शिव साहू समेत 2 एक्सिस बैंककर्मी मोहन और नबील खान गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

12:24 October 10

गोरेगांव इलाके में NCB ने छापेमारी कर ड्रग्स जब्त करने के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया

क्रूज ड्रग्स रेड मामला: गोरेगांव इलाके में NCB ने छापेमारी कर ड्रग्स जब्त करने के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया. 

11:49 October 10

बिलासपुर: जज की कार चोरी के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार

बिलासपुर: कोर्ट परिसर से जज की कार चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने कार चोरी करने वाले दंपती को पकड़ा है. जानकारी मिली है कि पति-पत्नी ने गाड़ी चोरी को अपना पेशा बना लिया है. इनके पास से 5 बाइक जब्त की गई है. कई और चोरी के मामलों में तलाशी जारी है. गाड़ियों की तलाशी के लिए पुलिस लोरमी, कवर्धा सहित आस-पास के जिले जाएगी. 

11:18 October 10

पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के रचयिता अब्दुल कादिर खान का निधन

पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के रचयिता अब्दुल कादिर खान का निधन

10:19 October 10

दुर्ग: डोंगरगढ़ से लौट रही टाटा सफारी पुल से नीचे गिरी, 3 की मौत

दुर्ग :अनियंत्रित टाटा सफारी पुल से नीचे गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 5 लोग गंभीर रूप से घायल है. 2 घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. गाड़ी में 8 लोग सवार थे. सभी डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी के दर्शन कर वापस रायपुर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. मोहन नगर थाना पुलिस जांच में जुट गई है. 

09:28 October 10

कम उपस्थिति के कारण बदले गए 50 राज्यसभा सदस्य

स्थायी समितियों में फेरबदल, कम उपस्थिति के कारण बदले गए 50 राज्यसभा सदस्य

09:06 October 10

आज कवर्धा जाएंगे पूर्व सीएम रमन सिंह

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आज कवर्धा पहुचेंगे. रमन सिंह कवर्धा विवाद में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात करेंगे. 

08:25 October 10

छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण 2 करोड़ के पार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना (Chhattisgarh Corona) की रफ्तार धीमी पड़ रही है. प्रदेश में कोरोना 0.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है. शनिवार को 22 हजार 717 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. 21 मरीज रिकवर हुए. 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई. छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए टीकों (Vaccination ) की संख्या 8 अक्टूबर को दो करोड़ के पार हो गई है. 

08:08 October 10

रायपुर: सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा आज

रायपुर: सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा आज

रायपुर के 39 केन्द्रों में आयोजित की गई है परीक्षा

परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी

द्वितीय पाली दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी

परीक्षा जिले के 39 केन्द्रों में होगी 

परीक्षार्थियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा अनिवार्य

बिलासपुर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए

रायपुर में 14 हजार 304 और बिलासपुर में 8 हजार 72 अभ्यर्थी शामिल होंगे

07:38 October 10

BIG BREAKING

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी (Lokvani) का प्रसारण आज किया जाएगा. सुबह 10: 30 बजे से 11 बजे के बीच इसका प्रसारण होगा. लोकवाणी की 22वीं कड़ी का प्रसारण आज होगा. सीएम इस बार जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह भाग-दो विषय पर  प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे. 

Last Updated : Oct 10, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details