सरगुजा में आबकारी विभाग ने शराब के दुकानों के पास चखना दुकान पर कार्रवाई की है. अवैध दुकानों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई है.
BIG BREAKING: ट्रक चोरी केस में रायपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
23:06 October 08
सरगुजा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
19:21 October 08
सरगुजा में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के लिए योग्य पुलिसकर्मियों की सूची जारी
सरगुजा में 268 आरक्षकों को मिला प्रमोशन . साल 2021 में हुई है परीक्षा
18:49 October 08
रायपुर में ट्रक चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने ट्रक चोरी केस में महाराष्ट्र से 2 आरोपी और 1 खरीददार को गिरफ्तार किया है.
17:35 October 08
रायपुर के महिला थाने में मारपीट
रायपुर के महिला थाने में काउंसलिंग के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई है. महिला थाना में पारिवारिक विवाद के चलते दोनों पक्ष काउंसलिंग में आए थे. महिला थाने का स्टाफ मारपीट और विवाद के दौरान वहीं पर उपस्थित था. महिला थाना से संबंधित काउंसलिंग यातायात एडिशनल के कार्यालय के बगल वाली बिल्डिंग में चल रहा था. कुछ देर के बाद महिला थाने के स्टाफ के द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराया गया
17:31 October 08
सहायक आरक्षकों की पदोन्नति की मांग को लेकर परिजन पहुंचे बस्तर
जगदलपुर: सहायक आरक्षकों की पदोन्नति की मांग को लेकर परिजन बस्तर पहुंचे हैं. कई वर्षों से इनकी पदोन्नति की प्रक्रिया लंबित है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा जल्द होगी पदोन्नति. आईजी क आश्वासन के बाद परिजन लौट गए हैं
17:24 October 08
कवर्धा मामले की न्यायिक जांच की मांग, राजभवन पहुंचे भाजपा नेता
न्यायिक जांच की मांग को लेकर राजभवन पहुचे भाजपा नेता. कवर्धा विवाद में गिरफ्तार किए गए भाजपा कार्यकर्ताओं को छोड़ने की मांग को लेकर राजभवन पहुंचे छत्तीसगढ़ भाजपा के आला नेता. कवर्धा में समुदायक विवाद की न्यायिक जांच की राज्यपाल से की मांग. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ,अजय चंद्राकर , बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी ,शिवरतन शर्मा , अभिषेक सिंह , संतोष पांडे, विजय शर्मा राजभवन पहुंचे.
17:16 October 08
क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज
क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की अग्रिम जमानत अर्जी पर शुक्रवार को मुंबई की सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई. आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे कोर्ट में अपनी दलीले पेश किए. इस दौरान किला कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी.
16:45 October 08
नारायणपुर में पुलिस पार्टी पर नक्सली हमला
नारायणपुर में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है. इस अटैक में ITBP का एक जवान घायल हुआ है. कोहकामेटा इलाके की घटना है. आईटीबीपी की टीम सड़क सुरक्षा के लिए तैनात थी. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
16:41 October 08
टाटा सन्स को मिली एयर इंडिया की कमान
एअर इंडिया विनिवेश में टाटा सन्स (Air India Tata Sons) को जीत मिली है. टाटा सन्स की इकाई टेलेस प्राइवेट लिमिटेड (Talace Pvt Ltd) को एअर इंडिया की कमान मिल गई है
16:34 October 08
बीजेपी सांसद सरोज पांडे का ऑपरेशन रहा सफल
बीजेपी सांसद सरोज पांडे का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है. उन्हें घर में गिरने के बाद देर रात रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था. उनकी सर्जरी सफल रही. अभी वे ठीक हैं
16:32 October 08
कोरबा में गरबा,डांडिया को लेकर गाइडलाइन जारी
कोरबा में गरबा, डांडिया और भजन के लिए कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी किया है. रात 10 बजे तक ही आयोजन की मिलेगी अनुमति. इस तरह के कार्यक्रम में करना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन
16:27 October 08
कोरबा पुलिस ने सट्टेबाजी केस में 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरबा पुलिस ने सट्टेबाजी केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. करीब 2 लाख से ज्यादा की सट्टा पट्टी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी निखिल सिंह और सुमित लानवानी को गिरफ्तार किया गया है.
16:24 October 08
रायपुर मारपीट वीडियो वायरल केस में 6 की गिरफ्तारी
रायपुर मारपीट केस में 6 की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें 4 नाबालिग हैं. रायपुर में 7 अक्टूबर को मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था
15:48 October 08
कवर्धा हिंसा मामले में गिरफ्तारी वीडियो के आधार पर हुई-अकबर
रायपुर: मोहम्मद अकबर ने कहा कि जो गिरफ्तारी हुई है वह वीडियो ग्राफी के मुताबिक हुई है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के उस बयान का जवाब दिया जिसमें कौशिक ने कहा था कि एक विशेष वर्ग के लोगों की गिरफ्तारी ज्यादा हुई है. अकबर ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी सबूत दे दे तो अन्य गिरफ्तारी भी होगी. इसके साथ ही मोहम्मद अकबर ने कहा कि जिस भगवा झंडे को लेकर विवाद हुआ था उसे मैने दोबारा लगवाया है. जो लोग गिरफ्तार हुए हैं वह कवर्धा के नहीं थे. पूरे मामले की जांच चल रही है. यह घटना प्रायोजित नहीं सुनियोजित है. धर्मांतरण केस में बीजेपी कोई सूबत नहीं ला पाई है. बीजेपी अपने अस्तित्व को बचाने में लगी हुई है.
14:17 October 08
CGPSC 2020 के मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित
CGPSC 2020 के मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित
522 अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा में हुआ चयन
21 अक्टूबर से होंगे इंटरव्यू
175 पदों के लिए आयोजित की गई थी परीक्षा
14:16 October 08
'मोदी ने ठेका ले रखा है, किसान को बर्बाद करो, चंद पूंजीपतियों को मालामाल करो'
रायपुर: शक्ति सिंह गोहिल पहुंचे राजीव भवन
राज्यसभा सांसद, दिल्ली प्रभारी एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
प्रेसवार्ता को कर रहे है संबोधित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद
14:14 October 08
CGPSC 2020 के मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित
CGPSC 2020 के मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित
522 अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा में हुआ चयन
21 अक्टूबर से होंगे इंटरव्यू
175 पदों के लिए आयोजित की गई थी परीक्षा
14:09 October 08
सीएम भूपेश ने अफसरों को कवर्धा की सच्चाई सामने लाने के निर्देश दिए
रायपुर: कवर्धा विवाद मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिखे सख्त
कवर्धा मामले में समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान
कवर्धा की सच्चाई सामने लाने के निर्देश
इस घटना में जो भी शामिल है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी
'चाहे वह किसी भी पक्ष का हो'
13:57 October 08
मां के साथ था अवैध संबंध, बहू ने ही टंगिया मारकर की थी सास की हत्या
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मां के साथ अवैध संबंध के कारण बहू ने ही की टंगिया मार मारकर हत्या की थी. हत्या के बाद गले में पत्थर बांधकर पिता-पुत्री ने नदी में शव को ठिकाने लगा दिया था. बीते 1 अक्टूबर को बहू ने ही सास की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 4 अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा एसपी त्रिलोक बंसल ने पीसी में किया है.
13:53 October 08
प्रदेश सरकार पर चावल घोटाले का आरोप लगाकर बीजेपी का प्रदर्शन
बीजेपी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर चावल घोटाले का आरोप लगाकर आज प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता उचित मूल्य की दुकान के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि कोरोना काल में केंद्र से मिले प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल का वितरण लोगों में नहीं किया गया. बीजेपी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 1500 करोड़ रुपये का चावल घोटाला हुआ है.
13:47 October 08
कुसमुंडा में हुए सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत
कुसमुंडा के हरदीबाजार से बालको स्थित अपने घर लौट रहे प्रधान आरक्षक तस्लीम आरिफ की कार धरमपुर के पास अनियंत्रित होकर एक घर की दीवार में जा घुसी. घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.
13:38 October 08
बिलासपुर: अनुसूचित जाति के युवाओं ने अजाक थाना घेरा
बिलासपुर: FIR की मांग को लेकर अनुसूचित जाति के युवाओं ने अजाक थाना का घेराव कर दिया. थाने में पुलिस के अधिकारी और प्रभारी मौजूद नहीं है. भुजपुरी टोल प्लाजा की महिला प्रभारी के खिलाफ FRI लिखने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. टोल प्रभारी पर जातिगत दुर्व्यवहार करने का आरोप. प्रभारी सुषमा रावत और प्रेमचंद पांडेय के खिलाफ ग्रामीण रिपोर्ट करने आए हैं.
13:27 October 08
आर्यन खान को एनसीबी की टीम आर्थर रोड जेल ले जा रही है. किल्ला कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई चल रही है.
12:51 October 08
भारत, चीन 13वें दौर की कोर कमांडर वार्ता अगले कुछ दिनों में हो सकती है.
12:11 October 08
दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट के मैनेजर ने नदी में कूदकर की खुदकुशी
दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट के मैनेजर ने नदी में कूदकर की खुदकुशी
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से था परेशान
मैनेजर का नाम चंदन दास
अंजोरा चौकी क्षेत्र का मामला
12:07 October 08
रायपुर में 23 पानी टंकियों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई
रायपुर:शहर की 23 पानी टंकियों से आज शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी. वाटर फिल्टर प्लांट के मेंटेनेंस के चलते पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. लालपुर, अमलीडीह, अवंती विहार , दलदल सिवनी ,कचना रामनगर ,देवपुरी ,सरोना ,ईदगाह भाटा ,टाटीबंध ,कबीर नगर, गोगांव ,मठपुरैना ,कोटा, चांगोराभाटा, कुशालपुर ,डीडी नगर, भाटागांव इलाके प्रभावित रहेंगे. नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आज शाम मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद कल सुबह 9 अक्टूबर से पानी की सप्लाई यथावत रहेगी.
10:39 October 08
कांकेर में मिनी बाइपास से नाराज लोगों ने किया चक्कजाम
कांकेर: शहर के गौरवपथ में जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया है. गौरवपथ को मिनी बाईपास के इस्तेमाल करने से रोजाना सैकड़ों भारी वाहन गुजरने से सड़क जर्जर हो गई है. जर्जर सड़क से उड़ रही धूल से लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है. प्रदर्शनकारियों ने भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर सड़क ठीक करने की मांग की है.
09:43 October 08
रायपुर: अल्पसंख्यक आयोग ने कवर्धा में दंगा भड़कने की कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट
रायपुर: अल्पसंख्यक आयोग ने दंगा भड़कने की कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट
कवर्धा कलेक्टर से 9 बिंदुओं पर प्रतिवेदन मांगा
धारा 144 प्रभावशील होने के बाद भी दूसरे जिले से कैसे पहुंचे लोग
बिलासपुर, धमतरी, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर से लोग पहुंचे
आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने कलेक्टर से पूछा कि दंगा भड़कने के क्या कारण है?
कितने दंगाइयों को गिरफ्ता किया गया?
कवर्धा में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद धारा 144 के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा
09:09 October 08
रायपुर: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कवर्धा के हालातों का जायजा लेंगे CM भूपेश
रायपुर: कवर्धा में दो पक्षों के बीच विवाद और दंगे का मामला
CM भूपेश बघेल आज वर्तमान हालातों की करेंगे समीक्षा
सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये SP, कलेक्टर से लेंगे जानकारी
स्थिति नियंत्रित करने आवश्यक दिशा निर्देश देंगे सीएम बघेल
07:26 October 08
big breaking
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों (corona update )की संख्या कम हो रही है. पॉजिटिविटी दर भी घटकर 0.12 प्रतिशत हो गई है. गुरुवार को प्रदेश में 19 हजार 565 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 24 लोग संक्रमित मिले हैं. किसी की भी मौत कोरोना (corona) से नहीं हुई है. 7 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है. ये जिले बालोद, कबीरधाम, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, नारायणपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बलरामपुर है.
वैक्सीनेशन (Vaccination) की बात की जाए तो मंगलवार तक 1 करोड़ 97 लाख 26 हजार 653 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 75 लाख 98 हजार 3 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 21 लाख 47 हजार 429 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख 47 हजार 992 है. दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 56 लाख 78 हजार 661 है.