सरगुजा के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने से मरीजों में अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी लगते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने की कोशिश कर रही है. वहीं अस्पताल से मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.
BIG BREAKING: सरगुजा के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में लगी आग
21:26 October 05
सरगुजा के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में लगी आग
19:38 October 05
बुधवार को अम्बिकापुर आयेंगे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कल अम्बिकापुर आयेंगे. टीएस सिंहदेव दोपहर 3 बजे हवाई मार्ग से 3:50 पर दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अम्बिकापुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे अम्बिकापुर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे.
18:41 October 05
दीपांशु काबरा बने जनसंपर्क विभाग के नये आयुक्त
दीपांशु काबरा को जनसंपर्क विभाग का नया आयुक्त बनाया गया है. राज्य में पहली बार आईपीएस को सीपीआर बनाया गया है. दीपांशु काबरा को परिवाहन विभाग के अलावा अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है.
17:58 October 05
नौकरी से निकालने पर नाराज निगमकर्मी ने काट हाथ
दुर्ग में नौकरी से बाहर करने से नाराज निगमकर्मी ने अपना हाथ काट लिया. निगम आयुक्त के दफ्तर के सामने घटना को अंजाम दिया. घायल करन ढक्कर सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था. निगम के स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता पर 25 हजार मांगने का आरोप लगाया था. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
17:13 October 05
लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की अवकाश की सूची
लोक शिक्षण संचालनालय ने अवकाश सूची जारी की है. शिक्षा सत्र 2021-22 में राज्य शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषणा हो चुकी है. 16 जून 2021 से 30 अप्रैल 2022 तक की सूची जारी हुई है. दशहरे में चार दिन 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा. दीपावली के लिए 2 नवंबर से 6 नवंबर तक 5 दिनों का अवकाश घोषित किया गया है. वहीं 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 5 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. 1 मई से 15 जून तक 46 दिनों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. छत्तीसगढ़ की सभी शासकीय प्राइवेट स्कूल, D.Ed, B.Ed M.Ed कॉलेजों के लिए अवकाश रहेगा.
17:01 October 05
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना. सीएम भूपेश बघेल का रायपुर आना कैंसिल हो गया है. भूपेश बघेल कल दोबारा से लखनऊ साथ में राहुल गांधी के साथ होंगे.
16:49 October 05
आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादले
आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. उपायुक्त जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आयुक्त आबकारी समेत सहायक जिला आबकारी अधिकारी स्तर के तबादले हुए हैं. आबकारी विभाग ने तबादलाों की सूची जारी की है.
16:47 October 05
सिम्स अस्पताल टेक्नीशियन विवाद केस में कांग्रेस नेता पंकज सिंह को मिली राहत
सिम्स अस्पताल टेक्नीशियन विवाद मामले में कांग्रेस नेता पंकज सिंह को हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट से पंकज सिंह को अंतरिम जमानत मिल गई है. इससे पहले अग्रिम जमानत को जिला कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
15:54 October 05
लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन. गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की हत्या और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी का विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग.
15:27 October 05
निर्मला सीतारमण के रायपुर दौरे में किसी भी जनप्रतिनिधि को शामिल नहीं करने पर महापौर ने जताई नाराजगी
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के रायपुर दौरे में किसी भी जनप्रतिनिधि को शामिल नहीं पर महापौर ने नाराजगी जताई है. महापौर ने कहा कि पहली बार वित्तमंत्री सीतारमण छत्तीसगढ़ आई है. लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया. महापौर ने कहा कि पूर्व में भी जब प्रधानमंत्री या केंद्रीय मंत्री आए हैं. तब प्रथम नागरिक की हैसियत से उन्होंने रायपुर में स्वागत किया है. निर्मला सीतारमण अगर पार्टी के कार्यक्रम के लिए आई हैं, तो वे नगर निगम क्षेत्र के कार्यों का उद्घाटन क्यों कर रही हैं.
15:22 October 05
शिवनाथ नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत
शिवनाथ नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत हो गई. नदी में नहाने के लिए 3 छात्र पहुंचे थे. तभी पानी के तेज बहाव में दो छात्र डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. शव निकलने के SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. जानकारी के मुताबिक छात्र रिसाली क्षेत्र के रहने वाले है.
14:41 October 05
गृह मंत्रालय ने दो डीएसपी को रिलीव करने का जारी किया आदेश
भूगोल को लेकर हुए विवाद के बाद गृह मंत्रालय ने दो डीएसपी के रिलीव करने का आदेश जारी किया है. गृह मंत्रालय ने कोटा डीएसपी रश्मीत कौर को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला और सीएसपी सृष्टि चंद्राकर को कोंडागांव के लिए रिलीव करने का आदेश दे दिया है. आदेश के बाद आनन-फानन में बिलासपुर एसपी ने दोनों अधिकारियों का रिलीविंग आदेश जारी कर दिया है.
13:10 October 05
रायपुर: लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
रायपुर: लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
उत्तर प्रदेश की सरकार को निष्कासित करने कलेक्ट्रेट के बाहर कार्यकर्ता मौजूद
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल
12:56 October 05
दुर्ग: ट्रक और पुलिसकर्मियों की बस में टक्कर
दुर्ग: ट्रक और पुलिसकर्मियों की बस में टक्कर
घटना में 5 घायल, 3 पुलिसकर्मी शामिल
घायलो को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
जेवरा सिरसा चौकी के समोदा नाला के पास की घटना
पुलिस जांच में जुटी
12:30 October 05
चारधाम में सभी श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, नैनीताल हाईकोर्ट ने दी मंजूरी
12:00 October 05
बलौदाबाजार: 4 दिन के नवजात शिशु की निर्मम हत्या
बलौदाबाजार: 4 दिन के नवजात शिशु की निर्मम हत्या
नवजात की चाची ने ही हत्या
नवजात को कुंए में फेंका
हत्या का कारण अज्ञात
आरोपी चाची गिरफ्तार
कासडोल थाने के पिकरी गांव की घटना
11:10 October 05
'PCC चीफ मोहन मरकाम से आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर हुई चर्चा'
PCC चीफ मोहन मरकाम से मुलाकात के बाद विधायक मुलाकात हुई खत्म
मुलाकात के बाद विधायकों का बयान
'आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर चर्चा करने पहुंचे'
'प्रदेश में होने वाला है आदिवासी नृत्य महोत्सव'
'इसको लेकर सभी विधायकों को गई है जिम्मेदारी'
बृहस्पत सिंह ,यूडी मिंज, पुरुषोत्तम कंवर कर रहे मुलाकात
मोहित केरकेट्टा और प्रकाश नायक भी मौजूद
सभी विधायक कल दिल्ली से लौटे हैं रायुपर
11:00 October 05
कवर्धा: दो पक्षों का विवाद के मामले में 4 नामजद समेत 90 लोगों पर केस दर्ज
विश्व हिन्दू परिषद आज चक्काजाम करने की तैयारी में
शहर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
शहर में इंट्री होने वाले सभी रोड सील
वाहनों की जा रही तलाशी
10:24 October 05
विधायक बृहस्पति सिंह कुछ विधायकों के साथ PCC अध्यक्ष से मिलने पहुंचे
09:56 October 05
यूपी को आज PM मोदी देंगे 4737 करोड़ की सौगात
पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी PMAY(U) के तहत घरों की चाबियां डिजिटल रूप से सौंपेंगे. कुछ लाभार्थियों के साथ वर्चुअल बातचीत भी करेंगे.
08:43 October 05
प्रियंका ने ट्वीट कर PM मोदी से किया सवाल, 'अन्नदाता को कुचलने वाला अब तक गिरफ्तार नहीं'
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट ने ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल किया है कि 'नरेंद्र मोदी सर, आपकी सरकार ने मुझे बिना किसी आदेश और प्राथमिकी के पिछले 28 घंटों से हिरासत में रखा है'. साथ ही ये भी पूछा कि 'अन्नदाता को कुचलने वाला अब तक गिरफ्तार नहीं'
06:55 October 05
प्रियंका गांधी वाड्रा की रिहाई की मांग
लखीमपुर हिंसा: सीतापुर में PAC गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस समर्थकों का विरोध प्रदर्शन
प्रियंका गांधी वाड्रा की रिहाई की मांग
06:25 October 05
big breaking
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन आज
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत मामला
सभी जिलों में कांग्रेस करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव