रायपुर:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. मुलायम सिंह के निधन से राजनीति में शोक का माहौल है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है. ट्वीट में उन्होंने कहा- " समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ के निधन का समाचार भारतीय लोकतांत्रिक नींव के एक पत्थर के ढह जाने जैसा है. यूपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की. वे आजीवन सांप्रदायिकता के खिलाफ़ खड़े रहे। ॐ शांति: "Bhupesh tweet on death of Mulayam Singh Yadav
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया. ट्वीट में उन्होंने कहा-" उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी के निधन का समाचार भारतीय राजनीति के लिए दुःखद है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. "ts singhdeo tweet on death of Mulayam Singh Yadav
इस बात से दुखी थे मुलायम, बनारस की जेल में पड़ी थी समाजवादी पार्टी की नींव
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी संवेदना व्यक्त की: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि '' उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन समाचार से मन को गहरा दुख पहुंचा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों व समर्थकों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें.
जेसीसीजे नेता अमित जोगी ने भी दुख जताया:जेसीसीजे नेता अमित जोगी ने ट्वीट कर संवेदना जताई है. अमित जोगी ने कहा है कि ''समाजवादी पार्टी के संरक्षक, देश के पूर्व रक्षामंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन बेहद दुखद है. मेरे पिताजी स्वर्गीय अजीत जोगी मुलायम सिंह के रक्षामंत्री के कार्यकाल में राज्यसभा से सांसद थे. उस वक्त पापा का कई बार उनसे संवाद हुआ. ईश्वर अखिलेश यादवजी समेत पूरे परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें एवं मुलायम सिंह जी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. मुलायम सिंह जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उनके निधन से मैंने आज अपना एक अभिभावक खो दिया है.''
मुलायम सिंह यादव ने रखी थी सपा की नींव:मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी. समाजवादी पार्टी समाजवादी विचारधारा पर आधारित पार्टी है. इसकी स्थापना की कहानी भी काफी दिलचस्प है. कहा जाता है कि मुलायम सिंह यादव ने जनता दल की हालत को देखकर एक नयी पार्टी बनाने का फैसला तो पहले ही कर लिया था, लेकिन इस पर अमली जामा पहनाने की जरूरत थी. कहा जाता है कि मुलायम सिंह यादव ने वाराणसी के शिवपुर जेल में ही उन्होंने नई पार्टी के गठन की योजना को अंतिम रूप दिया था. अपने साथ जेल में बंद ईशदत्त यादव, बलराम यादव, वसीम अहमद व कुछ अन्य नेताओं से उन्होंने इस संबंध में विस्तार से चर्चा करके अपने मन की बात बतायी थी. इस बात की पुष्टि सपा नेता डॉ. केपी यादव भी करते हैं, जो मुलायम सिंह यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जेल गए थे.