रायपुर:छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को गौरेला में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद सीएम यूनिसेफ के सहयोग से संचालित होने वाले नवा आखर कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल होंगे. इंदिरा गांधी नेशनल ट्रायबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक के साथ होने वाले एमओयू कार्यक्रम में भी भूपेश बघेल भाग लेंगे. गौरेला में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा और गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही के धार्मिक सर्किट मैप का शुभारंभ भी करेंगे. (bhupesh baghel gaurela visit)
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गौरेला से 11.45 बजे हेलीकॉप्टर से अनुपपुर के लिए निकलेंगे. यहां ग्राम पथैती स्थित धरहर गणेश मंदिर में दोपहर 12.50 बजे से 1.20 बजे तक दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. 3 बजे से शाम 5 बजे तक अमरकंटक स्थित सीताराम बाबा आश्रम और नर्मदा मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा करेंगे. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम अमरकंटक में करेंगे.
सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की मरवाही में सौगात की बारिश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को मरवाही दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत एक-एक करके लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने मरवाही में कई सौगातें दी, जिसमें स्नातकोत्तर महाविद्यालय कॉलेज, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय और सड़कें शामिल है.
प्राचीन नागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना:मरवाही पहुंचते ही सीएम सबसे पहले प्राचीन नाग नागेश्वरी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और अच्छी फसल की कामना की. सीएम ने उसी परिसर में कदम, नीम और आंवला के पौधों का पौधारोपण किया.पूर्व आदिवासी नेता भंवर सिंह पोर्ते की मूर्ति का अनावरण भी किया.
धान का समर्थन मूल्य बढ़ा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "4 मई से 4 जुलाई तक 2 महीने से छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहा हूं. सीधे हितग्राही और जनता से पूछ रहा हूं कि हमारी बनाई गई योजनाओं का आपको फायदा हो रहा है या नहीं. हमारी सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया. अब धान का मूल्य 2,640 रुपए की दर से भुगतान होगा क्योंकि समर्थन मूल्य 100 रुपये बढ़ गया है. श्रमिक न्याय योजना में किसानों को अब 7,000 रुपये की दर से भुगतान होगा."
मेहरा जनजाति मामला: मरवाही में बहुतायत से रहने वाली मेहरा जनजाति की एक महिला ने जाति प्रमाण पत्र बनने में हो रही परेशानी पर मुख्यमंत्री से सवाल किया. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है. आप जैसे ही कुछ लोगों ने मामला उठाया है. जल्द ही फैसला हो जाएगा."