रायपुर:अब हर दिन स्कूलों में 'रघुपति राघव' और 'वैष्णव जन' का गायन होगा. सीएम भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने इसका ऐलान किया है. इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए CM ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
सीएम भूपेश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'महात्मा गांधी जी, इंदिरा गांधी जी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि स्वरूप छत्तीसगढ़ की शालाओं में बापू के प्रिय भजन 'वैष्णव जन' तथा 'रघुपति राघव' के नियमित गान का निर्णय लिया गया है. इससे राष्ट्रीय एकता व समरसता की भावना भी मजबूत होगी. आइए हम इन्हें जन जन तक पहुंचाएं'.
मेरी वजह से हो रही पूर्व CM रमन सिंह की पूछ परख: भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल आज यूपी दौरे पर हैं. सुबह सीएम ने अपने निवास कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनकी फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपनी राजनीतिक दूरदर्शिता और कुशलतापूर्वक नेतृत्व से वैश्विक पटल पर भारत को प्रतिष्ठापूर्ण स्थान दिलाया. उनके हरित क्रांति कार्यक्रम की सफलता ने देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया.
सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रणी भूमिका रही. उन्होंने देश के एकीकरण और अखंड भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया. स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता.