छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सीएम भूपेश बघेल का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तंज, जेपी नड्डा हैं रबर स्टैंप

Bhupesh Baghel taunts JP Nadda शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा दौरे के लिए रवाना हुए. उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान बीजेपी पर तंज कसा. सीएम ने जेपी नड्डा से सवाल किया कि वे बताएं, उन्होंने कब नामांकन भरा और कब दोबारा अध्यक्ष बन गए. सीएम भूपेश ने जेपी नड्डा को रबर स्टैंप बताया.

By

Published : Sep 30, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 11:22 AM IST

Bhupesh Baghel taunts JP Nadda
सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा को बताया रबड़ स्टैंप

रायपुर:शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा के लिए रवाना हुए. उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके सवालों का का जवाब दिया. इस दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "शाम तक इंतजार करना पड़ेगा, सबके मन में कौतूहल का विषय है. शाम तक क्लियर हो जाएगा कौन कौन मैदान में बचते हैं, यह देखने वाली बात है. भारतीय जनता पार्टी में पता ही नहीं चला कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष दोबारा बन गए. Bhupesh Baghel taunts JP Nadda

सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा को बताया रबड़ स्टैंप
"प्रदेश की सड़कों की हालत बहुत जल्दी अच्छी होगी": रोड सेफ्टी मैच पर भाजपा द्वारा सवाल उठाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "15 साल मौका मिला सड़क खराब करके दिया गया है. उनके शासनकाल में सरगुजा और रायगढ़ क्षेत्र पूरा खराब मिला था. बस्तर में सड़कों की हालत सुधारी है. लगातार उस दिशा में काम हो रहा है. प्रदेश की सड़कों की हालत बहुत जल्दी अच्छी होगी.ज्यादा रोजगार मिले, इस दिशा में सरकार काम कर रही: 2 अक्टूबर को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "गौठान शुरू किए थे. जो लोग मजाक उड़ाते थे, गाय की राजनीति करने वाले लोग गोबर को राजकीय चिन्ह बनाने की बात करते थे. 10 हजार से अधिक पंचायतों में उसके लिए स्वीकृति मिल गई है. कुछ जमीन पर रूलर इंडस्ट्रियल पार्क खोला जाएगा. काम गौठान में संचालित किया जा रहा है. गांव में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके, इस दिशा में सरकार काम कर रही है. उत्पादन के साथ विक्रय की भी व्यवस्था हमारे द्वारा किया जा रहा है. सभी जिला मुख्यालयों में सी मार्ट खोला गया है. उसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:कौन बनेगा King Of Cong : थरूर और खड़गे ने दाखिल किया नामांकन, शशि बोले- मेरे पास कांग्रेस के लिए एक विजन

भारत जोड़ो यात्रा को बाधित करने का : राहुल गांधी के पोस्टर फाड़े जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "बीजेपी और उससे जुड़े संगठन है, वह लोग राहुल गांधी के पदयात्रा को जो लोकप्रियता मिल रही है, उसको बाधित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसकी पूरी संभावना है.

जेपी नड्डा रबर स्टैंप: जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "नड्डा जी यह बताएं कि उन्होंने कब नामांकन भरा और कब दोबारा अध्यक्ष बन गए. रबर स्टैंप के अलावा कुछ है क्या ? JP Nadda is rubber stamp

आरक्षण पर बीजेपी स्टैंड क्लियर करे: आरक्षण पर बीजेपी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि "आरक्षण के मामले में भाजपा का दोहरा चरित्र रहा है. भारत सरकार द्वारा जो चिट्ठी आई थी, उसको दबाकर रखा गया था. 2011 में जब आदिवासी आंदोलन किया गया, तब उसको 58% किया गया. 2012 के बाद सीएस की कमेटी बनाई गई, उसे लेकर कोर्ट से काम चलाते रहे. कभी तो कभी इसकी सुनवाई की होगी. 2012 से लेकर 2018 तक उनको मौका मिला था, उस दिशा में उन लोगों ने क्या कार्रवाई की. जिसका जो हक है, वह लोगों को मिलना चाहिए, इसके हम पक्षधर हैं. उसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. जितनी जनसंख्या है, उसके हिसाब से लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए. हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने क्या प्रयास किया, स्टे लेकर बैठे रहे. भाजपा यह बताएं, वह क्या चाहते हैं, उसका स्टैंड क्या है? आरक्षण के मामले पर वह पहले क्लियर करें 58% के पक्ष में है या जो जनसंख्या है, जातियों की उसके हिसाब से मिले, उस पर स्टैंड क्या है, वह क्लियर करें?

Last Updated : Oct 2, 2022, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details